संजू फाइटर है, ये वक्त भी गुजर जाएगा : मान्यता - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 13 अगस्त 2020

संजू फाइटर है, ये वक्त भी गुजर जाएगा : मान्यता

sanju-is-fighter-manyata
मुंबई, 12 अगस्त, बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्त की पत्नी मान्यता दत्त ने अपने पति को फाइटर बताया और उनलोगों को धन्यवाद दिया है, जिन्होंने उनके अच्छे स्वास्थ्य के लिए दुआ की है। संजय दत्त को आठ अगस्त को सीने में दर्द और सांस लेने में दिक्कत की शिकायत के बाद लीलावती अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। हालांकि दो दिन बाद ही संजय अस्पताल से डिस्चार्ज हो गए थे। संजय दत्त का कोरोना टेस्ट भी हुआ था, जिसकी रिपोर्ट निगेटिव आई थी। घर लौटने के बाद संजय दत्त ने ट्वीट कर काम से ब्रेक लेने की जानकारी दी थी। उन्होंने लिखा, “दोस्तों, मेडिकल ट्रीटमेंट के लिए मैं शॉर्ट ब्रेक ले रहा हूं। मेरे दोस्त और परिवार के लोग मेरे साथ हैं और मैं चाहता हूं कि मेरे चाहने वाले परेशान न हों और बेकार की कयासबाजी भी न करें। आप लोगों के प्यार और दुआओं के साथ मैं जल्दी ही लौटूंगा।” इस बीच जानकारी मिल रही है कि संजय दत्त को लंग कैंसर है और जल्द ही वह इलाज के लिए विदेश रवाना हो सकते हैं। संजय को कैंसर होने को लेकर अब उनकी पत्नी मान्यता दत्त का रिएक्शन सामने आया है। मान्यता ने सोशल मीडिया पर लिखा, “मैं उन सभी का धन्यवाद करती हूं, जिन्होंने संजय के अच्छे स्वास्थ्य के लिए दुआ की। इस मुश्किल घड़ी से निकलने के लिए हमें ताकत और दुआओं की जरूरत है। पिछले कुछ सालों में हमारा परिवार कई तरह की परेशानियों से गुजरा है। लेकिन मुझे भरोसा है कि ये वक्त भी बीत जाएगा। मेरी संजू के फैंस के अपील है कि किसी भी तरह की अटकलों और अफवाहों पर भरोसा ना करें। हमारी बस अपने प्यार और सपोर्ट से मदद करें।” मान्यता ने लिखा, “संजू हमेशा से ही फाइटर रहे हैं और इसलिए हमारा परिवार भी फाइटर है। भगवान ने एक बार फिर हमारा टेस्ट लिया है। वे देखना चाहते हैं कि कैसे हम इस चुनौती का सामना करेंगे। हमें बस आपके प्रार्थनाओं और आशीर्वाद की जरूरत है। हम जानते हैं हमेशा की तरह इस बार भी हम ही विजेता होंगे। हमें सिर्फ जरूरत है तो आपकी दुआों की और हमें उम्मीद है कि हम इस पर जीत हासिल कर लेंगे। इस मौके का इस्तेमाल सकारात्मकता के प्रसार के लिए करते हैं।”

कोई टिप्पणी नहीं: