मेडिकल ब्रेक पर जाने से पहले ‘सड़क 2’ की डबिंग करेंगे संजय दत्त - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 17 अगस्त 2020

मेडिकल ब्रेक पर जाने से पहले ‘सड़क 2’ की डबिंग करेंगे संजय दत्त

sanjay-dutt-will-dub-sadak-2-before-treatment
मुंबई, 16 अगस्त, बॉलीवुड के माचो मैन संजय दत्त मेडिकल ब्रेक पर जाने से पहले अपनी आने वाली फिल्म ‘सड़क 2’ की डबिंग पूरी करेंगे।संजय दत्त को आठ अगस्त को सीने में दर्द और सांस लेने में दिक्कत की शिकायत के बाद लीलावती अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। हालांकि दो दिन बाद ही संजय अस्पताल से डिस्चार्ज हो गए थे। इस बीच जानकारी मिल रही है कि संजय दत्त को लंग कैंसर है और जल्द ही वह इलाज के लिए विदेश रवाना हो सकते हैं। संजय दत्त ने अस्पताल से डिस्चार्ज होने के बाद ऐलान किया था कि वो कुछ दिनों के लिए ब्रेक पर जाने वाले हैं। संजय दत्त की अभी 5-6 फिल्मों पर काम चल रहा है। ऐसे में संजय दत्त मेडिकल ब्रेक लेने से पहले उनका निपटारा करना चाह रहे हैं।बताया जा रहा है कि संजय दत्त मेडिकल ब्रेक पर जाने से पहले 28 अगस्त को रिलीज होने वाली फिल्म ‘सड़क 2’ का काम पूरा करना चाह रहे हैं। संजय दत्त ‘सड़क 2’ की डबिंग का काम खत्म करेंगे, उसके बाद बाहर जाएंगे।संजय दत्त के पास कई फिल्में हैं, जिनमें 'सड़क 2', 'शमशेरा', 'भुज', 'केजीएफ', 'पृथ्वीराज' और 'तोरबाज' जैसी फिल्में शामिल हैं।

कोई टिप्पणी नहीं: