तमिलनाडु के राज्यपाल कोरोना वायरस से संक्रमित - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 2 अगस्त 2020

तमिलनाडु के राज्यपाल कोरोना वायरस से संक्रमित

tamil-nadu-governor-covid-affected
चेन्नई, दो अगस्त, तमिलनाडु के राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। हालांकि, मामूली संक्रमण होने के चलते उन्हें गृह पृथक-वास में रहने की सलाह दी गई है। शहर के एक निजी अस्पताल ने रविवार को यह जानकारी दी। राजभवन में तीन लोगों के संक्रमित पाए जाने के बाद 80 वर्षीय पुरोहित 29 जुलाई से खुद ही पृथक-वास में चले गए थे। राज्य के मुख्यमंत्री के पलानीस्वामी,उपमुख्यमंत्री ओ पनीरसेल्वम और द्रमुक अध्यक्ष एम के स्टालिन सहित अन्य नेताओं ने राज्यपाल के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। कावेरी अस्पताल की ओर से जारी बुलेटिन में कहा गया कि राज्यपाल को गृह पृथक-वास में रहने की सलाह दी गई है और एक चिकित्सीय दल उनकी निगरानी करेगा। राज्यपाल रविवार को कावेरी अस्पताल में जांच के लिए पहुंचे थे। अस्पताल के कार्यकारी निदेशक डॉ अरविंदन सेल्वाराज ने बुलेटिन में कहा, ' पुरोहित कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए। उनमें लक्षण नहीं हैं और संक्रमण मामूली होने के चलते उन्हें गृह पृथक-वास की सलाह दी गई है। कावेरी अस्पताल का चिकित्सकीय दल उनकी निगरानी करेगा।' इससे पहले, 23 जुलाई को राजभवन में तैनात 84 सुरक्षा एवं अग्निशमन सेवा के कर्मी संक्रमित पाए गए थे लेकिन राज्यपाल के कार्यालय ने तब कहा था कि इनमें से कोई भी कर्मी पुरोहित अथवा वरिष्ठ अधिकारियों के संपर्क में नहीं आए थे। पलानीस्वामी ने कहा कि उन्होंने राज्यपाल से फोन पर बात की। उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘मैंने तमिलनाडु के माननीय राज्यपाल श्री बनवारीलाल पुरोहित जी से फोन पर बात की। उनके कोविड-19 संक्रमण से जल्दी ठीक होने की कामना करता हूं। हम सभी की प्रार्थनाएं और शुभकामनाएं उनके साथ हैं।’’ पनीरसेल्वम ने कहा, ‘‘मैं भगवान से राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं।’’ तमिलनाडु विधानसभा में विपक्ष के नेता स्टालिन ने भी पुरोहित के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हुए ट्वीट किया कि राज्यपाल जल्द ही अपने प्रशासनिक कार्य को फिर से शुरू करें।

कोई टिप्पणी नहीं: