बिहार : तेजस्वी ने पूछा, अब तक CBI जांच की सिफारिश क्यों नहीं की? - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 3 अगस्त 2020

बिहार : तेजस्वी ने पूछा, अब तक CBI जांच की सिफारिश क्यों नहीं की?

tejaswi-question-why-not-order-for-cbi-enquiry
पटना (आर्यावर्त संवाददाता) एक्टर सुशांत सिंह की मौत मामले पर आज सोमवार को विधानसभा में भी जमकर बहस हुई। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने बिहार सरकार से पूछा कि वह सीबीआई जांच की सिफारिश क्यों नहीं कर रही? सुशांत के चचेरे भाई और भाजपा विधायक नीरज सिंह बबलू द्वारा इस केस की सीबीआई जांच की मांग के समर्थन में उन्होंने कहा कि आज केंद्र और राज्य दोनों जगह एनडीए की सरकार है। इसके बावजूद बिहार सरकार सीबीआई जांच की सिफारिश क्यों नहीं कर रही। जांच का आदेश देने में इतना विलंब क्यों हो रहा है? तेजस्वी ने कहा कि राजद पहली पार्टी थी, जिसने सुशांत केस की सीबीआई जांच की मांग की थी। हम लोग चाहते हैं कि सुशांत को न्याय मिले। पूरा देश जानना चाहता है कि सुशांत की मौत की पीछे क्या कारण है। सुशांत उभरते हुए सितारे थे और अचानक उन्होंने आत्महत्या जैसा कदम उठा लिया। सदन में कमोबेश सभी दलों के सदस्यों ने महाराष्ट्र पुलिस के रवैये पर भी सवाल उठाए। महाराष्ट्र पुलिस ने बिहार के पुलिस अधिकारियों के साथ कैसा बर्ताव किया है। बिहार पुलिस के अधिकारियों को जांच के लिए गाड़ी तक नहीं दी गई और उन्हें धक्का देकर जबरदस्ती वैन में बिठाया गया। जांच के लिए गए एक आईपीएस अफसर को जबरदस्ती क्वारंटाइन कर दिया गया। ऐसे में सीबीआई की निष्पक्ष जांच से ही सच्चाई सामने आ पाएगी।

कोई टिप्पणी नहीं: