बिहार : अफसरों के चुनावी तबादलों का सिलसिला शुरू - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

विजयी विश्व तिरंगा प्यारा , झंडा ऊँचा रहे हमारा। देश की आज़ादी के 75 वर्ष पूरे होने पर सभी देशवासियों को अनेकानेक शुभकामनाएं व बधाई। 'लाइव आर्यावर्त' परिवार आज़ादी के उन तमाम वीर शहीदों और सेनानियों को कृतज्ञता पूर्ण श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए नमन करता है। आइए , मिल कर एक समृद्ध भारत के निर्माण में अपनी भूमिका निभाएं। भारत माता की जय। जय हिन्द।

रविवार, 23 अगस्त 2020

बिहार : अफसरों के चुनावी तबादलों का सिलसिला शुरू

transfer-bihar
पटना, चुनाव को लेकर आज 39 अनुमंडल पदाधिकारियों का तबादला कर दिया गया। सूबे में 107 अन्य समाहत्र्ताओं की सूची बना ली गयी है। शीघ्र ही कार्मिक विभाग इस पर मुहर लगा देगी। हालांकि, चुनाव आयोग ने अभी अफसरों के तबादले संबंधी किसी प्रकार की चेतावनी नहीं जारी की है,पर विभागों ने ऐहतियातन अभी से ही कदम उठाना शुरू कर दिया है। सूत्रों ने बताया कि मुख्य सचिव ने पत्र के माध्यम से सभी विभाग के प्रमुख, प्रधान सचिव तथा सचिवों को कहा है कि उनके विभाग में चुनाव आयोग द्वारा दागी घोषित अफसरों की सूची बना कर उन्हें जिम्मेवार पदों से मुक्त कर दें अथवा तबादला कर दें। मुख्य सचिव के निर्देश के आलोक पर ही आज तबादले किए गये हैं। दूसरी ओर पुलिस मुख्यालय ने भी करीब 27 आईपीएस की सूची बनायी है, जिनके तबादले शीघ्र होंगे। सूची पर अंतिम मुहर लगना अभी बाकी है। मुख्य निवार्चन कार्यालय ने सभी जिलों के पदाधिकारियों को निर्देश दिया है कि वे मतदाता सूची को अद्यतन करें तथा जारी दिशा निर्देशों के अनुपालन करने के लिए प्रशिक्षण भी शुरू करा दें। दूसरी ओर जानकारी यह भी मिली है कि राज्य के 19 निर्वाचन कार्यालयों में कार्य ठप्प से हैं। कारण-कई कर्मी कोविड-19 पाॅजिटिव हैं। खासकर, भागलपुर, बांका, मुंगेर, नवगछिया तथा पूर्णिया प्रमंडल के कई कार्यालय प्रभावित हैं।

कोई टिप्पणी नहीं: