बिहार : अफसरों के चुनावी तबादलों का सिलसिला शुरू - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 23 अगस्त 2020

बिहार : अफसरों के चुनावी तबादलों का सिलसिला शुरू

transfer-bihar
पटना, चुनाव को लेकर आज 39 अनुमंडल पदाधिकारियों का तबादला कर दिया गया। सूबे में 107 अन्य समाहत्र्ताओं की सूची बना ली गयी है। शीघ्र ही कार्मिक विभाग इस पर मुहर लगा देगी। हालांकि, चुनाव आयोग ने अभी अफसरों के तबादले संबंधी किसी प्रकार की चेतावनी नहीं जारी की है,पर विभागों ने ऐहतियातन अभी से ही कदम उठाना शुरू कर दिया है। सूत्रों ने बताया कि मुख्य सचिव ने पत्र के माध्यम से सभी विभाग के प्रमुख, प्रधान सचिव तथा सचिवों को कहा है कि उनके विभाग में चुनाव आयोग द्वारा दागी घोषित अफसरों की सूची बना कर उन्हें जिम्मेवार पदों से मुक्त कर दें अथवा तबादला कर दें। मुख्य सचिव के निर्देश के आलोक पर ही आज तबादले किए गये हैं। दूसरी ओर पुलिस मुख्यालय ने भी करीब 27 आईपीएस की सूची बनायी है, जिनके तबादले शीघ्र होंगे। सूची पर अंतिम मुहर लगना अभी बाकी है। मुख्य निवार्चन कार्यालय ने सभी जिलों के पदाधिकारियों को निर्देश दिया है कि वे मतदाता सूची को अद्यतन करें तथा जारी दिशा निर्देशों के अनुपालन करने के लिए प्रशिक्षण भी शुरू करा दें। दूसरी ओर जानकारी यह भी मिली है कि राज्य के 19 निर्वाचन कार्यालयों में कार्य ठप्प से हैं। कारण-कई कर्मी कोविड-19 पाॅजिटिव हैं। खासकर, भागलपुर, बांका, मुंगेर, नवगछिया तथा पूर्णिया प्रमंडल के कई कार्यालय प्रभावित हैं।

कोई टिप्पणी नहीं: