सलमान पर हमेशा बोझ नहीं बन सकती : जरीन खान - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

विजयी विश्व तिरंगा प्यारा , झंडा ऊँचा रहे हमारा। देश की आज़ादी के 75 वर्ष पूरे होने पर सभी देशवासियों को अनेकानेक शुभकामनाएं व बधाई। 'लाइव आर्यावर्त' परिवार आज़ादी के उन तमाम वीर शहीदों और सेनानियों को कृतज्ञता पूर्ण श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए नमन करता है। आइए , मिल कर एक समृद्ध भारत के निर्माण में अपनी भूमिका निभाएं। भारत माता की जय। जय हिन्द।

सोमवार, 24 अगस्त 2020

सलमान पर हमेशा बोझ नहीं बन सकती : जरीन खान

wont-be-burden-on-salman-said-zareen
मुंबई, 24 अगस्त, बॉलीवुड अभिनेत्री जरीन खान का कहना है कि सलमान खान ने उनकी जिंदगी बदल दी थी लेकिन वह हमेशा उनपर बोझ बनकर नहीं रह सकती हैं। जरीन खान ने बॉलीवुड में अपने करियर की शुरूआत वर्ष 2010 में प्रदर्शित फिल्म ‘वीर’ से सलमान खान के अपोजिट की थी। हालांकि फिल्म टिकट खिड़की पर सफल नहीं रही थी। जरीन ने कहा, “सलमान ने मेरी लाइफ बदल दी थी। करियर के शुरूआती दौर मेरे लिये काफी मुश्किल थे। जब फिल्म ‘वीर’ को अच्छी प्रतिक्रिया नहीं मिली तो लोगों ने इसका जिम्मेदार मुझे ठहराया। मैं लोगों के लिए सॉफ्ट टारगेट बन गई थी। उस फिल्म के बाद मुझे काम मिलना बहुत मुश्किल हो गया था।” जरीन ने कहा, “लोग सोचते हैं कि सलमान की वजह से ही मुझे अब काम मिलता है। ये गलत है। उन्होंने बस मुझे इस इंडस्ट्री में एंट्री कराई उसके बाद मुझे मेरे काम की वजह से फिल्में मिलीं। मैं हमेशा सलमान पर बोझ नहीं बन सकती। लोग मुझे हॉट और ग्लैमरस किरदार आफॅर करते हैं लेकिन मैं उन्हें ना कह देती हूँ।”

कोई टिप्पणी नहीं: