अफगानिस्तान से 180 सिख परिवार दिल्ली पहुंचे - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

विजयी विश्व तिरंगा प्यारा , झंडा ऊँचा रहे हमारा। देश की आज़ादी के 75 वर्ष पूरे होने पर सभी देशवासियों को अनेकानेक शुभकामनाएं व बधाई। 'लाइव आर्यावर्त' परिवार आज़ादी के उन तमाम वीर शहीदों और सेनानियों को कृतज्ञता पूर्ण श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए नमन करता है। आइए , मिल कर एक समृद्ध भारत के निर्माण में अपनी भूमिका निभाएं। भारत माता की जय। जय हिन्द।

शुक्रवार, 4 सितंबर 2020

अफगानिस्तान से 180 सिख परिवार दिल्ली पहुंचे

180-sikh-family-come-from-afgnistan
नयी दिल्ली, तीन सितंबर, दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (डीएसजीएमसी) के अध्यक्ष मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा कि अफगानिस्तान से 180 सिख परिवारों का एक जत्था बृहस्पतिवार को यहां इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पहुंचा। सिरसा ने एक बयान में कहा कि इस साल मार्च में अफगानिस्तान के एक गुरुद्वारे पर हमले के बाद वहां से सिख और हिंदू परिवारों का ‘पलायन’ हुआ है। वे डीएसजीएमसी की पहल पर भारत आ रहे हैं। उन्होंने कहा, 'अब तक 450 से अधिक परिवार राष्ट्रीय राजधानी में आ चुके हैं और डीएसजीएमसी गुरुद्वारों के सराय में उनके ठहरने की व्यवस्था कर रहा है। परिवार अपने साथ गुरुग्रंथ साहिब भी लाए हैं।' हवाईअड्डे पर उनका स्वागत सिरसा और विश्व पंजाबी संगठन के विक्रमजीत सिंह साहनी ने किया। बयान में कहा गया है कि सिरसा ने केंद्र सरकार, विशेष रूप से गृह मंत्री अमित शाह और केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल को इन परिवारों के लिए "दीर्घकालिक वीजा" की सुविधा देने के लिए धन्यवाद दिया।

कोई टिप्पणी नहीं: