पटना : नरेंद्र मोदी द्वारा पिछले तीन दिनों से हर रोज कई योजनाओं का उद्घाटन बिहार में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए किया जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा आज सात महत्वपूर्ण परियोजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास कर रहें हैं। इस दौरान सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि अमृत जल योजना के तहत अगर 24 घंटा पानी मिलेगा तो पर्यावरण को खतरा हो जाएगा। सीएम नीतीश ने कहा कि पूरे बिहार जल नल योजना का 80 प्रतिशत कार्य पूरा हो चुका है। कुमार ने कहा कि इस योजना के तहत हम पीने के लिए पानी दे रहे है लेकिन स्वच्छ पानी का दुरूपयोग हो रहा है। उन्होंने कहा कि इस पानी से कोई मवेशी को धोता है तो कोई खेत में पटवन करता है। यह बिल्कुल ही गलत है । इसको लेकर लोगों को मना भी किया गया लेकिन इसके बावजूद लोग नहीं मान रहे हैं इस लिहाज से 24 घंटे पानी की सप्लाई देना ठीक नहीं है। इससे पर्यावरण पर असर पड़ेगा। उन्होंने कहा कि मेरे इस उपाय पर बहुत सारे लोग गुस्सा कर रहे होंगे। लेकिन इस पर आपलोगों को विचार करने की जरूरत है। मुझे जो अच्छा लगा मैंने इसको लेकर अवगत करा दिया।
मंगलवार, 15 सितंबर 2020
बिहार : पेयजल के दुरुपयोग से नाराज़ नीतीश ने कहा- 24 घंटे पानी नहीं
Tags
# बिहार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
बिहार
Labels:
बिहार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
संपादकीय (खबर/विज्ञप्ति ईमेल : editor@liveaaryaavart या वॉट्सएप : 9899730304 पर भेजें)

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें