देश में कोरोना के 52 लाख से ज्यादा मामले - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 19 सितंबर 2020

देश में कोरोना के 52 लाख से ज्यादा मामले

52-lakhs-covid-india
नयी दिल्ली 18 सितंबर, देश में कोरोना वायरस (कोविड-19) के सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 10 लाख के पार पहुंच गयी है, जबकि संक्रमितों का आंकड़ा 52 लाख के पार हो गया है। देश में इस समय कोरोना संक्रमितों की कुल 52,14,678 है, जबकि कोविड-19 के सक्रिय मामलों की संख्या 10,17,754 है। भारत इस महामारी से प्रभावित होने के मामले में विश्व में अमेरिका के बाद दूसरे नंबर पर है। अमेरिका में इस संक्रमण से अब तक 66 लाख से अधिक लोग प्रभावित हुए हैं। देश में 24 घंटे दौरान रिकॉर्ड 87,472 लोग स्वस्थ हुए हैं और इसके बाद इस महामारी से निजात पाने वाले लोगों की की संख्या 41,12,551 हो गयी है। यह संख्या देश में कोरोना के संक्रिय मामलों से 4.04 गुना यानी 30,94,797 अधिक है। देश में सक्रिय मामले 19.52 प्रतिशत और रोगमुक्त होने वालों की दर 78.86 फीसदी है, जबकि मृत्यु दर 1.62 फीसदी है। देश में गत 11 दिन से हर रोज 70 हजार से अधिक लोग इस जानलेवा विषाु को मात देने में कामयाब हुए हैं। विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय के अनुसार लगभग 30 संस्थान कोविड वैक्सीन विकसित कर रही है, जिनका नैदानिक पूर्व और नैदानिक विकास के विभिन्न चरणों में परीक्षण चल रहा है। इनमें से तीन संस्थानों की वैक्सीन नैदानिक पूर्व परीक्ष के प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय चरण उन्नत चरण में और चार उन्नत चरण में हैं।

कोई टिप्पणी नहीं: