कोरोना के बाद गरीबी से लड़ना है- राजगोपाल पी. व्ही. - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 15 सितंबर 2020

कोरोना के बाद गरीबी से लड़ना है- राजगोपाल पी. व्ही.

after-covid-will-fight-poverty
शिवपुरी। मध्यप्रदेश में है शिवपुरी जिला।इस जिले के  ग्राम बभूका में कोरोना की बीमारी तो अभी कुछ महीने पहले आई है और कुछ महीनों बाद ठीक भी हो जाएगी , लेकिन हमारी सबसे बड़ी बीमारी है यह गरीबी इसलिए जरूरत है गरीबी की बीमारी को दूर करने की ।  उक्त बातें आज शिवपुरी जिले की कोलारस तहसील के अंतर्गत आने बाले गांव बभूका में एकता परिषद के संस्थापक एव देश के प्रशिद्ध गांधीवादी आदरणीय श्री राजगोपाल पी.व्ही. राजा जी ने कोरोना राहत सामग्री वितरण कार्यक्रम में उपस्थित सहरिया आदिवासी समुदाय के मुखियाओं से कही । उन्होंने कहा कि अगर गरीबी नही होती तो गांव छोड़ कर पलायन के लिए क्यों मजबूर होते , क्यों अपने घर से हजारों किलोमीटर दूर मजदुरी के लिए जाना पड़ता ओर लॉकडाउन के बाद वापस घर आने में क्यों इतनी तकलीफ उठानी पड़ती । इन सब परेशानियों की जड़ है गरीबी इसलिए कोरोना की बीमारी खत्म होते ही हमे अपनी गरीबी खत्म करने की लड़ाई लड़ने के लिए तैयार रहना है । गांव - गांव में मजबूत संगठन का निर्माण करना है युबाओ को अहिंसात्मक आंदोलन के लिए प्रशिक्षित करना है ताकि आज जो परेशानी आप उठा रहे हो वह आने बाली पीढ़ी न उठाए । इससे पूर्व एकता परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री रन सिंह परमार ने शिवपुरी जिले में पलायन से बापिस लोटे मजदूरों की स्थिति के बारे में बताया कि किस तरह लॉक डाउन के दौरान मुसीबतों का सामना कर यह लोग बापिस अपने गांव आए थे इसके साथ ही उन्होंने कोरोना से बचाब के तरीकों के बारे में उपस्थित लोगों को बताया । कार्यक्रम के बाद आदरणीय राजा  जी के हाथों से उपस्थित गांव बालो को खाद्य  सामग्री  वितरण की गई साथ ही गांव वालों ने श्रमदान के माध्यम से बनाए तालाब का भी अबलोकन किया । आज के कार्यक्रम का संचालन एकता परिषद के समन्वयक श्री डोगर भाई ने किया । कार्यक्रम मैं एकता परिषद शिवपुरी के रामप्रकाश शर्मा , शिवपुरी के किसान नेता रामहेत पटेल  , एकता परिषद मीडिया सेंटर ग्वालियर के प्रभारी कुलदीप तिवारी एव स्थानीय कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।

कोई टिप्पणी नहीं: