मधुबनी : अयाची नगर युवा संगठन द्वारा प्रोत्साहन सह सम्मान समारोह आयोजित - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 11 सितंबर 2020

मधुबनी : अयाची नगर युवा संगठन द्वारा प्रोत्साहन सह सम्मान समारोह आयोजित

award-distribution-madhubani
पंडौल/मधुबनी (आर्यावर्त संवाददाता)  प्रखंड के सरिसब-पाही पंचायत स्थित लक्ष्मीस्वर  एकेडमी  प्रांगण में अयाची नगर युवा संगठन द्वारा विद्यालय के प्रतिभाशाली छात्रों को प्रोत्साहित किया गया । विदित हो कि अयाची  नगर युवा संगठन पिछले कुछ वर्षों से समाजसेवा के क्षेत्र में लगातार बेहतर काम कर रहा है । सरिसब-पाही प्रारंभिक काल से ही सरस्वती साधना का बहुत बड़ा केंद्र है इस संदर्भ में आज भी इस परिसर में सरस्वती के साधकों को सम्मानित और प्रोत्साहित करने का प्रयास अयाची  नगर युवा संगठन के द्वारा किया जा रहा है ।  आज 80 प्रतिशत या  ऊपर  लाने वाले छात्र-छात्रा  अनीश कुमार साह, नीरज कुमार, शिवम कुमार झा ,अजय कुमार कामती, सुजीत कुमार, अमन कुमार, विकास कुमार गुप्ता ,सुभाष ठाकुर ,वैशाली कुमारी ,योगेश कुमार को मोमेंटो ,प्रशस्ति प्रमाण पत्र, और मेडल से प्रोत्साहित किया गया वहीं 12वीं के शिल्पी कुमारी, दिव्या, कुमारी,सुजीत कुमार  आर्ट्स ,साइन्स, कॉमर्स के टॉपर को महेंद्र नाथ फाउंडेशन की तरफ से मोमेंटो प्रदान किया गया तथा संगठन के द्वारा प्रमाण पत्र और मेडल प्रदान कर प्रोत्साहित किया गया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रुप में डॉक्टर कन्हैया कुमार उपस्थित थे । उदबोधन  राम बहादुर चौधरी ,प्रभारी प्रधानाध्यापक चंद्र मोहन ठाकुर,संजीव समा, अनिल झा द्वारा किया गया । कार्यक्रम के मंच संचालन उदय कुमार झा के द्वारा किया गया वहीं धन्यवाद ज्ञापन अभय अमन सिंह के द्वारा किया गया।  संगठन संस्थापक विक्की मंडल शिक्षा के क्षेत्र में और बेहतर काम करेंगे दृढ़ संकल्पित है इनके द्वार समाज के प्रति लगाव ,किया गया कार्य सराहनीय है,प्रसंसनीय है । ,सक्रिय सदस्य भवेश झा ,रंजन राय,धीरज लाभ, कौशल मैथिल, अनिल रॉय,प्रभु जी, सुशील राय, सोनु राय, लक्ष्मण चौपाल, रमन कुमार,उपस्थित थे ।

कोई टिप्पणी नहीं: