बिहार : अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री खुर्शीद आलम की पत्नी की कोरोना से मौत हो गई - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 3 सितंबर 2020

बिहार : अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री खुर्शीद आलम की पत्नी की कोरोना से मौत हो गई

bihar-minister-khurshid-alam-wife-dead
पटना,03 सितम्बर। बिहार सरकार के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री खुर्शीद आलम की पत्नी की कोरोना से मौत हो गई।उनके निधन से राजनीतिक गलियारे में शोक की लहर दौड़ गयी।मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उनके निधन पर शोक जताया।साथ ही मंत्री खुर्शीद आलम ढांढस बंधाया है। पत्नी के निधन के बाद अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री खुर्शीद अहमद उर्फ़ फ़िरोज़ अहमद के घर में मातम का माहौल है।उधर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी ययादव ने भी उनकी मौत पर शोक व्यक्त किया।उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि "बिहार के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री श्री खुर्शीद आलम की पत्नी का पटना एम्स में कोरोना संक्रमण की वजह से देहांत होने पर शोक-संवेदना व्यक्त करता हूँ।इस मुश्किल घड़ी में भगवान शोक-सम्पत्त परिजनों को दुःख सहने की शक्ति प्रदान करे।" कोरोना संक्रमण की वजह से खुर्शीद आलम की पत्नी को पटना एम्स में भर्ती कराया गया था।इलाज के दौरान ही उनकी मौत हो गयी। ड़ॉक्टरों की माने तो भर्ती के दिन से ही उनके स्वास्थ्य में लगातार गिरावट हो रही थी।इधर सीएम ने अपने शोक संदेश में दुख जताते हुए कहा कि वो एक कर्तव्यपरायण महिला थी।  बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष राजन क्लेमेंट साह ने भी अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री की धर्मपत्नी के निधन पर दुख व्यक्त किया है।उन्होंने अल्लाह से प्रार्थना किया है कि  'उनके खुदा जन्नत बख़्शे.'दें। बिहार में कोरोना के मामले कम होने लगे हैं। गुरुवार को स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट में राज्य में कोरोना के 1922 नए संक्रमित मिले हैं। वहीं  मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उनके निधन पर शोक जताया है। इसके साथ ही बिहार में कोरोना के कुल एक्टिव केस 18,029 ही रह गए हैं। कोरोना के कुल मामले 1, 42,156 हो गए हैं। राज्य में 730 लोगों की संक्रमण से मौत हो चुकी है। राहत की बात ये है कि बिहार में कोरोना रिकवरी की दर 85% से अधिक है। कोरोना को मात देकर स्वस्थ होने वालों की संख्या अधिक है। इसके बावजूद भी राज्य के अलग-अलग शहरों में सख्ती बरती जा रही है। 

कोई टिप्पणी नहीं: