देश के 125 स्थानों पर करुणा संवाद का आयोजन होगा : रनसिंह - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 11 सितंबर 2020

देश के 125 स्थानों पर करुणा संवाद का आयोजन होगा : रनसिंह

125वें जन्मोत्सव में शामिल होकर श्रद्धा सुमन अर्पित करें। कल सुबह प्रार्थना करें।  आसपास की साफ सफाई करे,  बाबा के चित्र पर श्रद्धांजलि अर्पित करे। बाबा की कोई पुस्तक पढ़े और अपने ईष्ट मित्रों को भी दें........
ekta-parishat-samvad
भोपाल, । भूदान आंदोलन के प्रणेता आचार्य विनोबा भावे की 125 वीं जन्मोत्सव 11 सितंबर को है। इस उपलक्ष्य में देश भर में करुणा संवाद का आयोजन किया है। एकता परिषद के अध्यक्ष रनसिंह परमार ने कहा कि ’आचार्य विनोबा भावे की 125वीं जयंती के उपलक्ष्य में कल देशभर में 125 स्थानों पर करुणा संवाद होगा। विनोबा जी की 125 वीं जयंती 11 सितम्बर 2020 को देश के 125 स्थानों पर करुणा संवाद का आयोजन होगा! करुणा संवाद कार्यक्रम में हमारा उद्देश्य देश की वर्तमान परिस्थितियों, हम सभी की प्रांतीय परिस्थितियों एवं हमारी स्थानीय परिस्थितियों के मुद्दों पर चर्चा करना है। इसके अलावा आचार्य विनोबा भावे ने भूदान आंदोलन के तहत बड़े लोगों से जमीन लेकर भूमिहीनों-गरीबों को देने का अभियान चलाया था। लेकिन आज शासन-प्रशासन द्वारा वंचितों की जमीन विकास के नाम पर बड़े उद्योपतियों को देने का सिलसिला लगातार जारी है। यह भी हमारे संवाद का एक महत्वपूर्ण चर्चा का विषय रहेगा। यह करुणा संवाद मध्य प्रदेश, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़, बिहार, झारखंड, ओड़िसा, आसाम और मणिपुर आदि राज्यो के 125 स्थानों पर होगा।करुणा के माध्यम से व्यक्ति और समाज परिवर्तन की भावना को आत्मसात  कर विनोबा जी के सपनों को पूरा करें। एकता परिषद के राष्ट्र्ीय समन्वयक अनीश ने कहा कि कार्यक्रम के तहत विनोबा जी की तस्वीर पर मालार्पण कर उनके द्वारा शांति की स्थापना के लिए कराये गए बागी समर्पण और भूदान आंदोलन पर चर्चा करना है। साथ ही इस कार्यक्रम में संवाद के साथ-साथ दूसरा नारा ‘सबको सन्मति दे भगवान‘ है। इस करुणा संवाद कार्यक्रम में हमारा उद्देश्य देश की वर्तमान परिस्थितियों, हम सभी की प्रांतीय परिस्थितियों एवं हमारी स्थानीय परिस्थितियों के मुद्दों पर चर्चा करना है। इसके अलावा आचार्य विनोबा भावे ने भूदान आंदोलन के तहत बड़े लोगों से जमीन लेकर भूमिहीनों-गरीबों को देने का अभियान चलाया था। लेकिन आज शासन-प्रशासन द्वारा वंचितों की जमीन विकास के नाम पर बड़े उद्योपतियों को देने का सिलसिला लगातार जारी है। यह भी हमारे संवाद का एक महत्वपूर्ण चर्चा का विषय रहेगा।

इसी कड़ी मे अन्य 17 सितंबर महात्मा गांधी सेवा आश्रम की 50 वी वर्षगांठ, 21सितंबर अंतर्राष्ट्रीय शांति दिवस, 26 सितंबर भोजन कार्यक्रम, 2 तक अक्टूबर अंतर्राष्ट्रीय अहिंसा दिवस और 11 अक्टूबर जय प्रकाश जयंती कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। मध्यप्रदेश श्योपुर श्री जयसिंह जादौन महात्मा गांधी सेवा आश्रम श्योपुर, श्री आशीष यादव एकता परिषद कार्यालय कराहल, श्री रामदत्त सिंह तोमर एकता परिषद कार्यालय विजयपुर, मुरैना श्री प्रफुल्ल श्रीवास्तव महात्मा गांधी सेवा आश्रम जौरा, श्री उदयभान सिंह परिहार नैनागढ़ रोड मुरैना,ग्वालियर श्री रबीन्द्र सक्सैना,श्री सुनील शर्मा महात्मा गांधी सेवा आश्रम ग्वालियर,श्री डोगर शर्मा देवगढ़ डबरा,शिवपुरी श्री रामप्रकाश शर्मा शिवपुरी,गुना श्री सूरज आदिवासी बमोरी,अशोक नगर श्री बलवंत सिंह मुगांवली,श्री कुवंरपाल चंदेरी,सागर श्री दीपक अग्रवाल एकता परिषद कार्यालय खुरई, श्री मनोज कुमार एकता परिषद कार्यालय माल्थोन, टीकमगढ़ श्रीमति अनुभा बहिन अहार टीकमगढ़, भोपाल श्री अनीश भाई, श्री जितेन्द्र शर्मा गांधी भवन भोपाल, सीहोर श्री राकेश रतन, श्री महेन्द्र गोहिया सीहोर,  रायसेन श्रीमति सरस्वती गोहरगंज, विदिशा श्री टीकाराम गंजबासोदा, जबलपुर श्रीमति कस्तूरी बहिन नवरचना संस्था मोहला, मैहर श्री संतोष सिंह मैहर, सीधी श्रीमति सरोज सिंह सीधी, सिवनी श्री सुखराम लखनोदा, शहडोल श्री धर्मदास वनचंाचर, मंडला राम किशोर मंडला, बालाघाट सुरक्षालाल भोंडे बालाघाट, दमोह श्री सुजात खान दमोह, श्री घनश्याम भाई तेंदूखेड़ा, उमरिया श्री भागवत पटेल, श्री राम प्रकाश उमरिया, कटनी श्री निर्भयसिंह मानव जीवन विकास समिति कटनी,  छत्तरपुर श्री रामबाबू छततरपुर, डिण्डोरी श्री राम कुमार मरकाम डिण्डोरी, धार श्री प्रसन्ना बारीक महात्मा गांधी सेवा आश्रम,धार, कुक्षी श्रीमति श्रद्धा कश्यप एकता परिषद कार्यालय कुक्षी और झाबुआ श्रीमति दुर्गा पवार झाबुआ।

राजस्थान बारां श्री कम्मोदी लाल एकता परिषद आश्रम शाहबाद, उत्तर प्रदेश झांसी श्री राकेश दिक्षित झांसी, ललितपुर श्री सियाराम आदिवासी ललितपुर, छत्तीसगढ़ रायपुर श्रीमति मीना वर्मा खोरसी, श्री निषाद भाई प्रयोग आश्रम तिल्दा, श्री नरेन्द्र जाधव ग्रामीण विकास प्रतिष्ठान तिल्दा, कबीरधाम श्री प्रशांत भाई कबीरधाम,  कोरबा निर्मला बहिन बांनखेटा, सरगुजा श्री रघुवीरदास बिच्छल घाटी, श्री हरियादव सरना टीकरा, सूरजपुर श्रीमति बसंती यादव बद्रिका आश्रम,राजनानगांव जनाब मोहम्मद खान मटेवा, गरियाबंद श्रीमति नूरानी जैन दांतबाय, महासमुन्द श्री हनुमत नग खैरात कला, जशपुर श्रीमति अम्बिका देवी बहमा, कांकेर श्री शिवनारायण नेताम कुआंपानी,कोरिया श्री राजेन्द्र चंदेल कन्नोज, बिहार पटना श्री प्रदीप प्रियदर्शी प्रगति संस्था पटना, जहानाबाद श्री अभय प्रकाश जहानाबाद, नवादा श्री नरेश मिलन नवादा, जमुई श्री अमित बेसरा, सरिता बहिन जमुई, गया श्री शत्रुघन दास, श्री जगत भूषण गया, झारखंड कोडरमा श्री सरयू प्रसाद कोडरमा,  गिरिडीह श्री रामस्वरुप भाई गिरिडीह, हजारीबाग श्री चुन्नूलाल सोरेन हजारीबाग, पलामू श्री अरुण श्रीवास्तव पलामू, घनवाद श्री रामदुलार घनवाद,चतरा श्री अशोक भासी चतरा,उड़ीसा पुरी सुश्री विष्णुप्रिया पुरी, खुर्दा श्रीमति स्नेहलता मोह ंती खुर्दा, सुन्दरगढ़ सुश्री भारती नायक सुन्दरगढ़, भुवनेश्वर श्री विजय प्रधान, सुश्री प्रबसिनी भुवनेश्वर, कालाहंडी श्री भारत भूषन कालाहंडी,बानपुर श्री रमेश बानपुर,राउरकेला श्री कान्हु मोहंती राउरकेला, असम गुहावटी नयनतारा मोहंती,नीलमा जी शांति साधना आश्रम गुहावटी, ढ़ेमाजी उज्जल चेटिआ ढ़ेमाजी, धुबरी श्री जगन्नाथ भगत धुबरी, तिनसुकिया रुंजुन तिनसुकिया, कमरुप श्री डिम्बेश्वरनाथ कमरुप, जोरहाट श्री मोहन जोरहाट, मणिपुर इम्फाल श्री ऋषि शर्मा इम्फाल, केरल कन्नूर श्री पवित्ररन कन्नूर और तमिलनाडु श्री थनराज। हम सब जानते हैं कि कल 11सितम्बर- को देश,  दुनिया बाबा विनोबा भावे की 125 जन्मोत्सव मना रही हैं।  बाबा ने दुनिया को सत्य, प्रेम, करुणा का नया प्रकाश दिया है।  विगत 40 दिनो से विनोबा विचार प्रवाह के माध्यम से बाबा के विचारों को हजारों लोगों तक पहुंचाने का प्रयास किया गया।  राष्ट्रीय युवा योजना ने श्रद्धेय भाईजी के मार्गदर्शन में विगत वर्ष 11सितम्बर- 2019 को हरिजन सेवक संघ, दिल्ली में  सात दिवसीय अन्तर्राष्ट्रीय  युवा शिविर का आयोजन किया था। जिसमें दुनिया भर के युवाओ को बाबा के विचारों से जोड़ने का सुंदर प्रयास किया गया। देश भर से 125 यात्राए मित्र मिलन के अवसर पर ब्रम्ह विद्या मंदिर, पवनार आश्रम ,आदरणीय रमेश भैया और जयेश भाई के मार्गदर्शन में 15 नवम्बर 2019 को शामिल हुई।सीधा प्रसारण यू ट्रयूब पर होगा।

कोई टिप्पणी नहीं: