मनोज वाजपेयी ने गाया भोजपुरी गीत - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 7 सितंबर 2020

मनोज वाजपेयी ने गाया भोजपुरी गीत

manoj-vajpeyee-singh-bhojpuri-sing
मुबई, 06 सितंबर, बॉलीवुड के जाने माने अभिनेता मनोज वाजपेयी ने भोजपुरी गीत 'बंबई में का बा' गाया है।बॉलीवुड के जाने माने फिल्मकार अनुभव सिन्हा भोजपुरी रैप सॉन्ग लेकर आ रहे हैं। इस गाने में मनोज बाजपेयी ने अपनी आवाज दी है। इस गाने का टीजर लॉन्च कर दिया गया है। 'बंबई में का बा' नाम के इस गाने के टीज़र में सिर्फ मनोज बाजपेयी की आवाज़ सुनाई देती है।अनुभव सिन्हा ने कहा, “मैं सबसे लंबे समय से एक भोजपुरी गाना करना चाहता था। मैं 70 के दशक में भोजपुरी माहौल में बड़ा हुआ है और बहुत से लोगों को अब भी एहसास नहीं है कि उन दिनों, भोजपुरी संगीत बहुत उत्तम दर्जे का हुआ करता था। लेकिन अब पिछले 25-30 वर्षों में, भोजपुरी संगीत डबल मीनिंग और अर्थहीन बन गए हैं। 



पिछले 10 वर्षों से, मैं एक उत्तम दर्जे का, सार्थक गीत के साथ भोजपुरी संगीत को पुनर्जीवित करना चाहता हूं, जिसे सभी पीढ़ियां मिलकर एन्जॉय कर सकती हैं।”अनुभव सिन्हा ने बताया कि उन्होंने यह गाना पहले बना लिया था। सोचा था कि इस गाने में मनोज बाजपेयी की आवाज़ शामिल करूं। हालांकि, इस को लेकर अनुभव कुछ तय नहीं कर पा रहे थे। अनुभव सिन्हा ने कहा, “एक दिन मनोज एक भोजपुरी गाना भेजा। मैंने उनसे पूछा कि क्या वह इसे गाना चाहेंगे और इसमें नज़र आना चाहेंगे, तो मनोज ने हामी भर दी। अगले दिन, वह स्टूडियो में रिहर्सल के लिए पहुंच गए और एक हफ्ते में, हमने इसकी शूटिंग शुरू कर दी थी।”

कोई टिप्पणी नहीं: