कोरोना संक्रमण से बचने के लिए नियमित जांच करायें : नायडू - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 19 सितंबर 2020

कोरोना संक्रमण से बचने के लिए नियमित जांच करायें : नायडू

naidu-suggest-regular-covid-test
नयी दिल्ली 19 सितम्बर, राज्यसभा के सभापति एम वेंकैया नायडू ने शनिवार को सदस्यों को कोरोना संक्रमण से बचने के लिए इसकी नियमित रुप से जांच कराने , पौष्टिक आहार लेने तथा रोग प्रतिरोधक क्षमता बढाने के लिए दादी मां के नुश्खे की मदद लेने की अपील की । श्री नायडू ने सदन की कार्यवाही शुरु होने के बाद कहा कि वह सदस्यों के स्वास्थ्य को लेकर बेहद चिन्तित हैं और इस संबंध में उन्होंने स्वास्थ्य , गृह और भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद के साथ बातचीत की है । उन्होंने कहा कि संसद भवन परिसर में कोरोना से संबंधित आरटी पीसीआर जांच नियमित रुप से हो रही है । इसके साथ ही ऑक्सीजन स्तर की जांच की सुविधा भी यहां उपलब्ध है । श्री नायडू ने कहा कि कोरोना से सुरक्षा के लिए मास्क बहुत जरुरी है । नेताओं को घर आने वाले लोगों से मास्क पहनकर एक निश्चित दूरी से बात करनी चाहिये । संक्रमण से बचने के लिए समय समय पर हाथ धोते रहना चाहिये । रोग प्रतिरोधक क्षमता बढाने के लिए पौष्टिक भोजन के साथ ही दादी मां के नुश्खे भी अपनायें । इसके साथ ही कसरत या याेग भी किया जा सकता है ।

कोई टिप्पणी नहीं: