जमुई : मुख्यमंत्री व उपमुख्यमंत्री का अर्थी जुलूस निकाला - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 12 सितंबर 2020

जमुई : मुख्यमंत्री व उपमुख्यमंत्री का अर्थी जुलूस निकाला

nitish-sushil-arthi-julus
जमुई, 12 सितम्बर। राज्यव्यापी आंदोलन के तहत प्रखंड मुख्यालय में बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ के बैनर तले मुख्यमंत्री व उपमुख्यमंत्री का अर्थी जुलूस निकाला। नियोजित शिक्षकों द्वारा सेवा शर्त के खिलाफ अर्थी जुलूस निकाला गया। इस मौके पर शिक्षकों ने सेवा शर्त के नाम पर गुमराह करने सहित मांगों के समर्थन में नारे लगाए।बिहार पंचायत-नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ के प्रखंड अध्यक्ष प्रमोद कुमार के नेतृत्व में शनिवार को नकली सेवा शर्त के विरोध में शिक्षकों ने राज्यव्यापी आंदोलन के तहत प्रखंड मुख्यालय में मुख्यमंत्री व उपमुख्यमंत्री का अर्थी जुलूस निकाला। इस दौरान शिक्षकों ने नकली सेवा शर्त वापस लो, एनडीए को हराना है शिक्षकों का अस्तित्व बचना है, अपमान का बदला लेकर रहेंगे जैसे नारे लगाए। मौके पर प्रदेश अध्यक्ष आनंद कौशल सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा 15 साल में चार लाख शिक्षकों का एक भी प्रमुख मांग पूरा नहीं किया गया। साथ ही शिक्षकों को अपमानित व प्रताड़ित करने की मंशा से नकली सेवा शर्त लागू कर दिया। जिलाध्यक्ष रवि कुमार यादव व जिला महासचिव जयप्रकाश पासवान ने कहा कि गुरुजनों का अपमान करने वाली सरकार के खिलाफ अब आरपार की लड़ाई प्रारंभ हो गई है। इस अवसर पर जयप्रकाश पासवान, सुरेश चन्द्र यादव, रंजीत आजाद, उपेन्द्र वर्मा, बबन यादव, दामोदर यादव, सावित्री कुमारी, सुरेन्द्र दास, अमरजीत पासवान, इम्तियाज आलम, सहदेव पंडित, राजू पांडे, सुधीर ठाकुर, संदीप शर्मा, भरत दास, गणेश पंडित दर्जनों शिक्षक उपस्थित थे। सोनो में नियोजित शिक्षकों को सेवा शर्त के नाम पर गुमराह करने की साजिश के खिलाफ गोलबंद हुए शिक्षकों ने शनिवार को अर्थी जुलूस निकाला। इस मौके पर बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ के प्रखंड अध्यक्ष लखन मंडल ने बताया कि राज्यव्यापी आंदोलन के तहत शनिवार को प्रखंड संसाधन केंद्र के समक्ष शिक्षकों ने मुख्यमंत्री तथा उपमुख्यमंत्री का अर्थी जुलूस निकाला। नियोजित शिक्षकों के सेवा शर्त को छलावा बताते हुए कहा कि यह शिक्षकों को गुमराह करने वाला है। इस मौके पर धर्मेंद्र कुमार सिंह, शशिकांत साह, सुनील कुमार दास, विपिन कुमार सिंह, ओम प्रकाश यादव,कु. शमीम अख्तर, संजय पांडेय, मनोज राम, विकास कुमार, पंकज राम, बीएन झा, प्रणव शेखर, अजीत कुमार मेहता, रत्नेश्वर पांडेय, संतोष तमोली सहित बड़ी संख्या में शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित थे। झाझा में शनिवार को शहर के जखराज स्थान में शिक्षकों ने सरकार पर नकली सेवा शर्त थोपने का आरोप लगाते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी का अर्थी जुलूस निकाला। मौके पर संघ के जिला सचिव सुरेंद्र यादव ने कहा कि सरकार कई वर्षों से सेवा शर्त के नाम पर छल रही है। मौके पर प्रखंड अध्यक्ष मनोज रंजन, उपाध्यक्ष नागेंद्र कुमार, कोषाध्यक्ष मासूम अंसारी, सचिव आर्यन वर्णवाल, पंकज कुमार, ललित कुमार, संजय कुशवाहा, मुरारी कुमार, ओंकार प्रसाद, राजेन्द्र कुमार, विकाश कुमार, श्याम किशोर भारती, सौरभ सिन्हा, दिनेश ठाकुर, चंदन कुमार, दीपक कुमार सहित दर्जनों शिक्षक उपस्थित थे। बरहट में बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ के प्रखंड अध्यक्ष महेश शर्मा के नेतृत्व में मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री का अर्थी जुलूस निकाल कर पुतला दहन किया। मौके पर शिवकुमार पासवान, मुकेश मंडल, जमील अहमद, रब्बानी अंसारी, कपिलदेव रविदास, संतोष ठाकुर, अमित राव, देवानंद यादव, जानकी यादव सहित दर्जनों शिक्षक उपस्थित थे।



लक्ष्मीपुर में प्रखंड मुख्यालय में बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ के प्रखंड अध्यक्ष लक्ष्मी कुमार के नेतृत्व में नियोजित शिक्षकों ने सरकार के वादाखिलाफी के खिलाफ जमकर भड़ास निकाली। इस मौके पर शिक्षकों ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी का अर्थी जुलूस निकाला। इस मौके पर रविद्र यादव, धर्मेंद्र कुमार, शैलेंद्र कुमार, भोला कुमार दास, वीरेंद्र मंडल, भीम कुमार, निरंजन कुमार वर्मा, निवास कुमार सिंह, अशोक कुमार वर्मा, कृष्ण कुमार केशव, सुनील कुमार, नुनेश्वर गुप्ता व विनीता कुमारी सहित कई शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित थे। बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ के बैनर तले कहलगांव प्रखंड के शिक्षकों ने शनिवार को सरकार का अर्थी जुलूस निकाला। इस दौरान सरकार द्वारा गत दिनों घोषित किये छद्म सेवा शर्त और वादाखिलाफी का विरोध किया गया। जिलाध्यक्ष विजय सिंह के नेतृत्व में बीआरसी कहलगांव से अर्थी जुलूस निकाला गया, जो स्टेशन चौक, मुख्य बाजार होते हुए पार्क परिसर पहुंचकर संपन्न हुआ और एकजुट होकर अर्थी जलायी। इस दौरान शिक्षकों ने सरकार के विरोध में नारेबाजी भी की। सरकार के खिलाफ आगामी चुनाव में वोट से चोट देने का संकल्प व्यक्त किया। जुलूस में शिक्षकों के अलावा जिला प्रतिनिधि अरुण सिंह, राकेश पांडे, राजीव रंजन, राजेश सिंह, पिंटू कुमार, राज रंजन, चंद्रप्रकाश, अजय यादव अंजनी ठाकुर आदि शामिल थे।

कोई टिप्पणी नहीं: