सेंसेक्स 259 अंक उछला; निफ्टी में 83 अंक की तेजी - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 17 सितंबर 2020

सेंसेक्स 259 अंक उछला; निफ्टी में 83 अंक की तेजी

sensex-going-up
नयी दिल्ली 16 सितंबर, विदेशी बाजारों से मिले मिश्रित संकेतों के बीच देश में कोरोना वैक्सीन से संबंधित सकारात्मक खबरों तथा रिएल्टी और स्वास्थ्य क्षेत्र की कंपनियों में हुई लिवाली के दम पर बुधवार को घरेलू शेयर बाजार लगातार दूसरे दिन बढ़त में बंद हुए। बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 258. 50 अंक यानी 0.66 प्रतिशत की तेजी में 39,302.85अंक पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 82.75 अंक यानी 0.72 प्रतिशत की तेजी में 11,604.55अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स की 30 में से 18 कंपनियां हरे निशान में और शेष 12 लाल निशान में रहीं। निफ्टी की 50 में 29 कंपनियां तेजी में और 19 गिरावट में रहीं जबकि दो कंपनियों के शेयर दिनभर के उतार-चढ़ाव के बाद अपरिवर्तित बंद हुईं। सेंसेक्स बढ़त में 39,161.01 अंक पर खुला। कारोबार के दौरान 39,359.51 अंक के दिवस के उच्चतम और 39,037.96 अंक के दिवस के निचले स्तर से होता हुआ गत दिवस की अपेक्षा 258.50 अंक की बढ़त में 39,302.85 अंक पर बंद हुआ। निफ्टी गिरावट में 11,538.45 अंक पर खुला। कारोबार के दौरान यह 11538.45 अंक के दिवस के निचले और 11,618.10 अंक के दिवस के उच्चतम स्तर से होता हुआ गत दिवस की तुलना में 82.75 अंक की बढ़त बनाता हुआ 11,604.55 अंक पर बंद हुआ। डॉ रेड्डी निफ्टी की सबसे कमाऊ कंपनी रही। कंपनी के शेयर करीब साढ़े चार प्रतिशत उछल गये। कारोबारी विश्लेषकों के अनुसार, सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया को भारत में दोबारा कोरोना वैक्सीन का परीक्षण शुरु करने की भारतीय औषधि महानियंत्रक से मंजूरी मिलने और डॉ रेड्डी द्वारा रूस की कोरोना वैक्सीन के 10 करोड़ डोज खरीदने संबंधी समझौता करने की खबरों से निवेशकों में सकारात्मकता रही।

कोई टिप्पणी नहीं: