श्लील गीत ही गाए नई पौधः विजया भारती - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 6 सितंबर 2020

श्लील गीत ही गाए नई पौधः विजया भारती

स्वस्थ भारत के कार्यक्रम में नए गायकों से प्रसिद्ध लोकगायिका विजया भारती ने की अपील, अश्लील गीतों से दूरी बनाएं
vijyaa-bhaarti
नई दिल्ली/06 सितम्बर,  प्रसिद्ध लोकगायिका विजया भारती ने नए कलाकारों एवं गायकों से अपील की है कि वे सलील गीत ही गाए। उन्होंने कहा कि जो गायक अश्लील गीत गाता है, वह कलाकार हो ही नहीं सकता। नए गायकों से अपील करते हुए उन्होंने कहा कि भारत में लोकगीतों की एक बेहतरीन परंपरा रही है। गायकों को अपनी परंपरा, संस्कृति, संस्कार के अनुरूप गीत गाने चाहिए। स्वस्थ भारत (न्यास) द्वारा स्वस्थ भारत अभियान के पेज पर आयोजित लाइव संगीत प्रस्तुति के दौरान उन्होंने अपनी संगीत-यात्रा का जिक्र करते हुए कहा कि उन्हें बहुत संघर्ष करना पड़ा है लेकिन वे कभी भी झूकी नहीं हैं। उन्होंने कहा कि शुरूआती दिनों में उन्हें भी अश्लील गीत गाने के लिए दिए जाते थे लेकिन उन्होंने कभी नहीं गाया। स्टूडियो से वे बिना गीत गाए वापस लौटीं। कई बार तो उन्हें अपमानित भी किया गया। लेकिन लोक-संस्कृति एवं कला का दामन उन्होंने कभी नहीं छोड़ा।



गौरतलब है कि कोरोना काल में लोगों को स्वस्थ-रंजन करने के लिए स्वस्थ भारत द्वारा फेसबुक लाइव के माध्यम से संगीतमय प्रस्तुति का आयोजन किया जा रहा है। इसके पूर्व बॉलीवुड अभिनेता और गायक अमरेन्द्र शर्मा ने अपनी प्रस्तुति दी थी। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ स्वास्थ्य पत्रकार आशुतोष कुमार सिंह ने किया।

कोई टिप्पणी नहीं: