नागल दूसरे दौर में, भारत का सात साल का इन्तजार ख़त्म - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

विजयी विश्व तिरंगा प्यारा , झंडा ऊँचा रहे हमारा। देश की आज़ादी के 75 वर्ष पूरे होने पर सभी देशवासियों को अनेकानेक शुभकामनाएं व बधाई। 'लाइव आर्यावर्त' परिवार आज़ादी के उन तमाम वीर शहीदों और सेनानियों को कृतज्ञता पूर्ण श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए नमन करता है। आइए , मिल कर एक समृद्ध भारत के निर्माण में अपनी भूमिका निभाएं। भारत माता की जय। जय हिन्द।

गुरुवार, 3 सितंबर 2020

नागल दूसरे दौर में, भारत का सात साल का इन्तजार ख़त्म

sumit-ngal-in-second-round
न्यूयार्क, 02 सितम्बर, भारत के शीर्ष एकल खिलाड़ी सुमित नागल ने वर्ष के आखिरी ग्रैंड स्लेम यूएस ओपन में शानदार शुरुआत करते हुए दूसरे दौर में प्रवेश कर देश का सात साल का इंतजार ख़त्म कर दिया। यूएस ओपन के एकल मुख्य ड्रा में एकमात्र भारतीय नागल ने अमेरिका के ब्रेडले क्लान को दो घंटे 12 मिनट में चार सेटों में 6-1, 6-3, 3-6, 6-1 से पराजित कर दूसरे दौर में जगह बनायी और 2013 के बाद से यूएस ओपन या किसी भी ग्रैंड स्लेम के दूसरे दौर में पहुंचने वाले पहले भारतीय बने। इससे पहले सोमदेव देववर्मन 2013 में ऑस्ट्रेलियन ओपन, फ्रेंच ओपन और यूएस ओपन के दूसरे दौर में पहुंचे थे।

कोई टिप्पणी नहीं: