कीव (यूक्रेन), 20 सितंबर, बेलारूस की राजधानी मिंस्क में शनिवार को राष्ट्रपति एलेक्जेंडर लुकाशेंको के इस्तीफे की मांग को लेकर महिलाओं के विरोध प्रदर्शन के दौरान 300 से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया गया। इनमें बीते छह सप्ताह से जारी प्रदर्शनों का चेहरा बनी बुजुर्ग महिला भी शामिल हैं। विरोध प्रदर्शन में 2,000 से अधिक महिलाओं ने हिस्सा लिया। बेलारूस में नौ अगस्त को राष्ट्रपति चुनाव के बाद विरोध प्रदर्शन शुरू हुए थे, जो लगातार जारी हैं। अधिकारियों का कहना है कि लुकाशेंको ने 80 प्रतिशत मत हासिल कर सातवीं बार राष्ट्रपति चुनाव जीते हैं जबकि विरोधियों और कुछ चुनाव कार्यकर्ताओं का कहना है कि नतीजों में गडबड़ी की गई है। मानवाधिकार समूह वियासना ने कहा है कि शनिवार को हुए प्रदर्शन के दौरान 320 से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया गया है। हिरासत में ली गईं महिलाओं में 73 वर्षीय पूर्व भू-विज्ञानी नीना बहिंस्काया भी शामिल हैं, जो प्रदर्शनों का लोकप्रिय चेहरा बन गई हैं।
रविवार, 20 सितंबर 2020

मिंस्क में महिलाओं का प्रदर्शन, 300 से अधिक गिरफ्तार
Tags
# विदेश
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
विदेश
Labels:
विदेश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें