बिहार : औरंगाबाद में अब तक 24 लाख नकद बरामद, आचार संहिता उल्लंघन के 19 मामले दर्ज - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 17 अक्तूबर 2020

बिहार : औरंगाबाद में अब तक 24 लाख नकद बरामद, आचार संहिता उल्लंघन के 19 मामले दर्ज

24-lakhs-seized-19-case-listed
औरंगाबाद 16 अक्टूबर, बिहार में औरंगाबाद जिले की उड़न दस्ता और स्टेटिक सर्विलांस टीम की छापेमारी में अब तक 24 लाख रुपये से अधिक नकद बरामद किये जाने के साथ ही आचार संहिता के उल्लंघन के 19 मामले में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। जिलाधिकारी सौरभ जोरवाल ने शुक्रवार को यहां बताया कि इस बार के विधानसभा चुनाव के दौरान गठित विशेष टीम ने 24 लाख रुपये से अधिक नकद बरामद की है। इनमें सबसे अधिक 10 लाख रुपये नकद की बरामदगी ओबरा विधानसभा क्षेत्र से की गई है। इसके अलावा औरंगाबाद विधानसभा क्षेत्र से कुल छह लाख, रफीगंज से 5.23 लाख, कुटुंबा से 2.1 लाख, नवीनगर से 65 हजार रुपए जांच के दौरान बरामद किए गए हैं। बुधवार को ही फ्लाइंग स्क्वाड टीम और स्टेटिक सर्विलांस टीम ने सात लाख रुपये से अधिक नकद बरामद किया है। श्री जोरवाल ने बताया कि अब तक जिले में आदर्श चुनाव आचार संहिता उल्लंघन के कुल 19 मामले में प्राथमिकी दर्ज की गई हैं। इसके अलावा अब तक जिले में कुल 4813 लीटर शराब भी बरामद की गई है। अम्बा पुलिस ने गुरुवार को धनीबार गांव के समीप वाहन जांच के दौरान पन्द्रह लीटर महुआ शराब के साथ दो कारोबारी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। इस संबंध में व्यय एवं अनुश्रवण कोषांग के नोडल पदाधिकारी, राज्य कर संयुक्त आयुक्त सुनील कुमार ने बताया कि जिले के सभी विधानसभा क्षेत्रों में बैरिकेडिंग कर जांच चौकी बनाई गई है तथा जांच में किसी प्रकार की चूक नहीं की जा रही है। उन्होंने बताया कि सभी एसएसटी, एफएसटी द्वारा प्रतिदिन की गई जांच की रिपोर्ट भी प्राप्त हो रही है। 

कोई टिप्पणी नहीं: