
खाद्य एवं कृषि संगठन की 75 वीं वर्षगांठ के उपलक्ष में विश्व खाद्य दिवस पर 16 अक्टूबर 2020 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 75 रूपए का स्मारक सिक्का जारी करने जा रहे है ! सिक्को का संग्रह और अध्ययन करने वाले बीकानेर के सुधीर लुणावत के अनुसार भारत सरकार के कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय व विश्व खाद्य एवं कृषि संगठन के संयुक्त तत्वावधान से ये सिक्का जारी करवाया जा रहा है ! भारत सरकार की मुम्बई टकसाल में बने 35 ग्राम वजन के इस 75 रुपये के सिक्के में 50% चाँदी,40%तांबा, 5% जस्ता, 5% निकल का मिश्रण होगा ! सुधीर के अनुसार भारत मे इससे पहले भी 2 बार 75 रुपये के स्मारक सिक्के जारी हो रखे है वो दोनों सिक्के भी मुम्बई टकसाल ने ही बनाये थे ! इस 75 रुपये के सिक्के के एक तरफ जल में खिलते कमल के ऊपर उगता हुए सूरज के दाएं और बाएं गेंहू की बालियां होगी और कमल के फूल के नीचे 2020 "सही पोषण देश रोशन" लिखा होगा वहीं सिक्के के दूसरी तरफ अशोक स्तम्भ के नीचे भारतीय मुद्रा के प्रतीक चिन्ह के साथ 75 लिखा होगा! सुधीर के अनुसार यह 75रुपये का सिक्का कभी प्रचलन में नही आएगा ! मुम्बई टकसाल द्वारा इसे एक बुकिंग के पश्चात वितरित किया जाएगा इसकी अनुमानित क़ीमत 3000 रुपए के आस-पास हो सकती है !
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें