मधुबनी : बाल मित्र न्यायालय उद्घाटन के लिए तैयार - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 14 अक्तूबर 2020

मधुबनी : बाल मित्र न्यायालय उद्घाटन के लिए तैयार

  • उच्च न्यायालय के मुख्य मुख्य न्यायाधीश करेंगे उदघाटन ।

bal-mitr-nyayalay-madhubani
मधुबनी : जिला बाल संरक्षण कार्यालय  मधुबनी की देख रेख में सदर कोर्ट परिसर मधुबनी में बाल मित्र न्यायालय का भवन का निर्माण कराया गया । मधुबनी जिलावासी को लंबे समय से इस तरह के न्यायालय के मूर्त रूप होने का इंतजार था । अब यह भवन पूरी तरह से बालमन को ध्यान में रखते हुए पूर्ण रूप से सुसज्जित होकर तैयार हो चुका है । कल माननीय मुख्य न्यायाधीश के द्वारा  ऑन लाइन बाल मित्र न्यायालय का उद्घाटन दिन के 4 बजे संपादित होगा । इस अवसर पर उच्च न्यायालय के न्यायाधीश समेत जिला एवम् सत्र न्यायाधीश , एवम् जिले के सभी अधिकारी मौजूद रहेंगे । एडीसीपी डॉ रश्मि वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि बाल मित्र न्यायालय के निर्माण में बच्चों की मनोभाव को पूरी तरह से ध्यान रखा गया है । इसका निर्माण इस तरह कराया गया है कि बच्चों को बिल्कुल घर जैसा लगे ।उदघाटन के बाद जिले में पास्को कोर्ट का कार्य आरंभ हो जाएगा ।

कोई टिप्पणी नहीं: