मधुबनी : डीएम ने किया विधान सभा चुनाव तैयारी की समीक्षा - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 18 अक्तूबर 2020

मधुबनी : डीएम ने किया विधान सभा चुनाव तैयारी की समीक्षा

जिले के सभी आर0ओ0, ए0आर0ओ0, कोषांगो के नोडल पदाधिकारी , पुलिस उपाधीक्षकों के साथ समीक्षात्मक बैठक का आयोजन जिला सभागार में किया गया।बैठक में विधान सभा क्षेत्रों (36- मधुबनी,37- राजनगर,38- झंझारपुर ) के सामान्य प्रेक्षक , पुलिस अधीक्षक, अपर समाहर्ता, सहायक समाहर्ता एवम् जिले के अन्य वरीय पदाधिकारी भी मौजूद थे।

dm-madhubani-election-inspaction
 मधुबनी, 18 अक्टूबर, , आज दिनांक 18.10.2020 को जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह- जिला पदाधिकारी डाॅ0 निलेश रामचन्द्र देवरे  की अध्यक्षता में  जिले के सभी आर0ओ0 एवं ए0आर0ओ0 ,कोषांग के नोडल पदाधिकारी,पुलिस उपाधीक्षकों के साथ बैठक आयोजित किया गया। इस दौरान विधान सभा क्षेत्र (36- मधुबनी,37- राजनगर एवम् 38- झंझारपुर ) के सामान्य  प्रेक्षक,पुलिस अधीक्षक , अपर समाहर्ता, सहायक समाहर्ता सुश्री प्रीति एवम् जिले के अन्य वरीय पदाधिकारी भी मौजूद थे। जबकि सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी एवम् एस0 एच0ओ0 वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से जुड़े थे। सर्वप्रथम  जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने बैठक में आए सामान्य प्रेक्षकों एवम् अन्य पदाधिकारियों का स्वागत किया।तदोपरांत जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने सभी 10 विधानसभा क्षेत्रो के आर0ओ0 से उनके निर्वाचन क्षेत्रो के  सभी अभ्यर्थियों  के जुलूस,सभा, रैली एवम् हेलीपैड आदि के पूर्व अनुमति से संबंधित आवेदनों पर शीघ्र निर्णय लेने का निर्देश दिया। जिला  निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा कोविड-19 के प्रोटोकॉल का अनुपालन सुनिश्चित कराने हेतु सभी निर्वाची पदाधिकारी को मतदान कर्मियों  एवम् पुलिस कर्मियों को मास्क तथा सैनिटाइजर उपलब्ध करने का निर्देश दिया।प्रत्येक मतदान केंद्र  पर सोशल डिस्टेंस हेतु सर्किल बनाने एवम् प्रत्येक मतदाता का थर्मल स्कैनिंग करने का निर्देश भी दिया गया। कोविड सस्पेक्ट मतदाताओं को शाम 5-6बजे के बीच मतदान कराने का आदेश दिया गया। जिन मतदान केन्द्रों पर 800 से ज्यादा मतदाता हो वहां शाम के समय बिजली की व्यवस्था सुनिश्चित कराने का निर्देश भी दिया गया  जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने प्रत्येक मतदान केंद्र पर अपशिष्ट के रूप में मास्क को बिखरने से रोकने हेतु थैला  में इकठ्ठा  कर बायोडिग्रेडेबल सेंटर  भेजवाने का निर्देश दिया। जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने प्राथमिकता के आधार पर सभी निर्वाची पदाधिकारी को क्रिमिनल एनटीसीडेन्ट वाले अभ्यार्थि के द्वारा आयोग के निदेश के आलोक में तीन बार (प्रथम बार 1 से 4 दिन तक, द्वितीय बार 5 से 8 दिन तक तृतीय बार 8 से लेकर मतदान तिथि से 48 घण्टे पूर्व तक समाचार पत्रों एवं टेलीविजन में क्रिमिनल एनटीसीडेन्ट से संबंधित सूचना प्रकाशन हेतु निर्वाची पदाधिकारी स्तर से सभी अभ्यार्थि को सूचना उपलब्ध कराने का निदेश दिया गया। आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के मामले प्रकाश में आने पर विधि सम्मत कार्यवाही का स्पष्ट निदेश भी सभी निर्वाची पदाधिकारी को दिया गया। सभी मुख्य कोषांग यथा ई0 वी0एम0 ,सामाग्री, प्रशिक्षण, वाहन, अभ्यार्थि व्यय के कार्य प्रगति की समीक्षा की गयी। जिला पदाधिकारी के द्वारा सभी कोषांगों की कार्य प्रगति को संतुष्टि बताते हुए पुनः तीन दिन बाद समीक्षा करने की घोषणा किया गया।  पुलीस अधीक्षक, मधुबनी के द्वारा सभी एस0एस0टी0 चेक पोस्ट के कार्यों की समीक्षा की गयी एवं चेक पोस्ट को 24x7 करने का सभी पुलीस उपाधीक्षकको निर्देश दिया गया। अंत में सामान्य प्रेक्षक  (36-मधुबनी, 37-राजनगर एवम् 38-झंझारपुर ) के द्वारा भेद्दता मानचित्रण पर स्पष्ट कार्यवाही करने का सभी निर्वाची पदाधिकारी को निदेश दिया गया।

कोई टिप्पणी नहीं: