मधुबनी : तेजस्वी यादव है जंगल के युवराज : रवि किशन - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 30 अक्तूबर 2020

मधुबनी : तेजस्वी यादव है जंगल के युवराज : रवि किशन

tejaswi-jangal-yuvraj-ravi-kishan
मधुबनी (आर्यावर्त संवाददाता) : आज बेनीपट्टी पहुँचे अभिनेता एवं भाजपा सांसद रवि किशन ने पीएचडी मंत्री विनोद नरायण झा के लिए वोट माँगा । उन्होने अपने संबोधन की शुरूआत मैथिली से किया और कहा जिंदगी झंड बा फिर भी घमंड बा । फिर उन्होने भोजपुरी मे अपना भाषण की शुरूआत करते हुए कहा मंत्री जी को जीताबे के बा । उन्होने कहा तेजस्वी यादव जी से पूछा कोरोना काल मे कहा थे, जब हमारे प्रधानमंत्री छठ तक मुफ्त मे अनाज बांट रहे थे । कहाँ गए थे आप? जब हमारे प्रधानमंत्री लोगो के लिए काम कर रहे थे।  उन्होने जंगल राज के युवराज का नाम जनता से पूछा जिसके जवाब मे जनता ने कहा तेजस्वी यादव है जंगल के युवराज । उन्होने कहा सुन लो गुंडा लोग अब मधुबनी से गुंडा राज खत्म हो जाएगा । रवि किशन ने कहा यदि हुड़दंग की पार्टी चुनाव जीत गयी तो अंधेरा होयी, डकैती होई, फिरौती होई, लूट होई, कोई माता बहिन सुरक्षित ना होई, यदि नयका वोटर के विश्वास ना होई तो आप पंद्रह साल पहले का बिहार के बारे मे पूछ लीजिए । पंद्रह साल पहले जब हम शूटिंग करने आते थे तो लोग कहते थे फिल्म की हीरोइन को छुपा लीजिए नही तो किडनैप हो जाएगा । यदि सब कुछ एनडीए देता है तो फिर हम क्यो वोट दे उनको ।  रवि किशन ने कहा सुशांत सिंह राजपूत का मौत हो गया और एफआईआर दर्ज नही हुआ महारष्ट्र मे क्योकि वहां कॉंग्रेस की सरकार है । उन्होने कहा उस मामले का एफआईआर बिहार मे हुआ क्यो क्योकि यहाँ एनडीए की सरकार थी । उन्होने कहा और कितना सुशांत सिंह को मारोगे । उन्होने कहा दस लाख नौकरी पर मत जाइएगा जहाँ सुशासन होता है वहां रोजगार होता है। रोजगार वहां नही होता है जहाँ क्राइम होता है । उन्होने कहा हमने पाकिस्तान को कुता बना दिया चायना को पैर के नीचे दवा दिया । और कुछ लोगो ने मेरा काम बंद करवा दिया हम ड्रग्स के खिलाफ सांसद मे लड़े और हमारा काम बंद कर दिया ।

कोई टिप्पणी नहीं: