हैदराबाद / चंडीगढ़ ,आर्यावर्त डेस्क ,11 अक्टूबर, त्रिपुरा के मुख्यमंत्री बिप्लब कुमार देव द्वारा राज्य में कोविड-१९ कीकमियों को मीडिया में उजागर करने के प्रतिफल स्वरुप मीडिया को दी गयीखुली धमकी की इंडियन जर्नलिस्ट्स यूनियन ने कड़ी निंदा की है। मुख्यमंत्री बिप्लब देव की धमकी के बाद त्रिपुरा में अब तक सात पत्रकारों पर हमले हो चुके हैं। विगत दिनों राजकीय अभियंता के संरक्षण में एक कंस्ट्रक्शनमाफिया द्वारा पत्रकार तपन कुमार पर किये गए हमले की निंदा करते हुए जारी एक बयान में इंडियन जर्नलिस्ट्स यूनियन के अध्यक्ष श्रीनिवास रेड्डी और महासचिव व प्रेस कॉउन्सिल ऑफ़ इंडिया के सदस्य बलविंदर सिंह जम्मू ने त्रिपुरा में पत्रकारों पर बढ़ते हमले की निंदा करते हुए अविलम्ब ऐसी घटनाओं पर रोक लगाने और पत्रकारों की सुरक्षा की मांग की है। आईजेयूकेंद्रीय नेतृत्व ने एक राज्य के मुख्यमंत्री द्वारा समस्याओं के निराकरण की जगह सच उजागर करने पर पत्रकारों को खुले आम धमकी देने को खेद जनक बताते हुए राज्य में पत्रकारों पर बढ़ते हमलों को मुख्यमंत्री द्वारा दी गयी धमकी को मीडिया की आज़ादी को बाधित करने का उत्प्रेरक बताया। आई जे यू ने त्रिपुरा के मुख्यमंत्री बिप्लब देव से पत्रकार पर हमले के दोषियों को शीघ्र गिरफ्तार करने और दोषियों पर सख्त कार्यवाई की मांग की है। इस संदर्भ में आई जी यू के महासचिव व प्रेस कॉउन्सिल सदस्यबलविंदर सिंह जम्मू ने भारतीय प्रेस परिषद के समक्ष मामले को उजागर करते हुए प्रेस कॉउन्सिल को मामले का संज्ञान लेते हुए त्रिपुरा में पत्रकारों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग की है I
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें