जमुई : जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कोषांगों के कार्यों की समीक्षा की। - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 18 अक्तूबर 2020

जमुई : जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कोषांगों के कार्यों की समीक्षा की।

  • सामग्री कोषांग से चुनाव सामग्री के साथ कोरोना वायरस किट भी प्राप्त करें।
  • ईवीएम सीलिंग का कार्य आरंभ होगा 19 अक्टूबर से।
  • पोल्ड ईवीएम को जमा करने के लिए बनाये जाएंगे 60 काउंटर।
  • कार्य में कोताही बर्दाश्त नहीं करेंगे।

jamui-dm-inspaction-election-work
जमुई (आर्यावर्त संवाददाता) जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी धर्मेंद्र कुमार ने समाहरणालय के संवाद कक्ष में बिहार विधानसभा चुनाव 2020 के लिए गठित विभिन्न कोषांगों के नोडल अधिकारियों के साथ अन्य सम्बंधित पदाधिकारियों की महत्वपूर्ण बैठक आहूत कर नामित सेल के कार्यों की विंदुवार समीक्षा की और जरूरी निर्देश दिए। श्री कुमार ने सर्वप्रथम सामग्री कोषांग के कार्यों की समीक्षा करते हुए कहा कि निर्वाची पदाधिकारी एवं सहायक निर्वाची अधिकारी यहां से चुनाव सामग्री के साथ कोरोना वायरस किट भी प्राप्त करें। उन्होंने भारत निर्वाचन आयोग के द्वारा कोरोना वायरस से सम्बंधित गाइडलाइंस की चर्चा करते हुए कहा कि विधानसभा चुनाव के दरम्यान इसका अनुपालन सुनिश्चित करें। जिला निर्वाचन पदाधिकारी श्री कुमार ने ईवीएम कोषांग के कार्यों की चर्चा करते हुए कहा कि 19 अक्टूबर से इसके सीलिंग का कार्य आरंभ किया जाना है। उन्होंने सम्बंधित अधिकारियों एवं कर्मियों को तन्मयता के साथ ईवीएम सीलिंग का कार्य किये जाने का निर्देश देते हुए कहा कि कार्य में किसी भी स्तर पर गड़बड़ी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने मतदान के उपरांत वज्रगृह में पोल्ड ईवीएम ,  अनपोल्ड तथा सुरक्षित ईवीएम को जमा  किये जाने के लिए पुख्ता प्रबंध किए जाने की जानकारी देते हुए कहा कि पीठासीन अधिकारी एवं गश्ती दल को अतिरिक्त कठिनाई न हो इसका खास ख्याल रखा जा रहा है। श्री कुमार ने पोल्ड ईवीएम को सही तरीके से जमा कराए जाने के लिए 60 काउंटर का गठन किये जाने की जानकारी देते हुए कहा कि समय की बचत और समस्याओं से निजात पाने के लिए जिला प्रशासन चौकस है। जिला निर्वाचन पदाधिकारी श्री कुमार ने व्यय एवं अनुश्रवण कोषांग , वाहन कोषांग , मतपत्र कोषांग , मतदान केंद्र , मतदाता सूची , ईवीएम , वीवीपैट , वृद्ध मतदाता , दिव्यांग वोटर आदि से सम्बंधित कार्यों और तैयारियों की विस्तार से समीक्षा की और नामित पदाधिकारियों को जरूरी निर्देश दिये। 242 झाझा विधानसभा क्षेत्र के निर्वाची पदाधिकारी आरिफ अहसन , 241जमुई की निर्वाची पदाधिकारी श्रीमती प्रतिभा रानी , 240 सिकंदरा (सु.) के निर्वाची पदाधिकारी कुमार संजय प्रसाद तथा 243 चकाई विधानसभा क्षेत्र के निर्वाची पदाधिकारी कुमार सिद्धार्थ , सिविल सर्जन डॉ. विजयेंद्र सत्यार्थी , वरीय उप समाहर्त्ता शशि शंकर , बीडीओ पुरुषोत्तम त्रिवेदी , सीओ दीपक कुमार , प्रभारी अपर जिला जनसंपर्क अधिकारी आर. के. दीपक समेत अधिकांश सम्बंधित अधिकारी बैठक में उपस्थित होकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी श्री कुमार के निर्देशों को आत्मसात किया और उसे अक्षरशः धरा पर उतारने का संकल्प व्यक्त किया।

कोई टिप्पणी नहीं: