हमारे हाथ से मैच शुरुआत में ही निकल गया : मोर्गन - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 17 अक्तूबर 2020

हमारे हाथ से मैच शुरुआत में ही निकल गया : मोर्गन

match-escape-early-morgan
अबु धाबी, 17 अक्टूबर, मुंबई इंडियंस के खिलाफ मिली करारी हार के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान इयोन मोर्गन ने कहा है कि शुरुआत से ही मैच टीम के हाथ से निकल गया था। कोलकाता की मुंबई के खिलाफ शुरुआत बेहद खराब रही थी और उसके चार विकेट मात्र 42 रन पर ही गिर गए थे। हालांकि मोर्गन ( नाबाद 39) और पैट कमिंस (नाबाद 53) रन की बदौलत वह 148 रन का स्कोर खड़ा कर सकी थी लेकिन मुंबई ने आठ विकेट से यह मुकाबला जीता। मोर्गन इस मैच से ठीक पहले ही दिनेश कार्तिक की जगह कोलकाता के कप्तान बने थे लेकिन उनकी कप्तानी के पहले मुकाबले में ही टीम को हार झेलनी पड़ी। मोर्गन ने कहा, “चार-पांच विकेट गिरने के बाद हमारे हाथ से मैच शुरुआत में ही निकल गया था। हालांकि चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाने में हम कामयाब रहे लेकिन जिस तरह मुंबई की टीम खेल रही थी उन्हें रोकना कठिन था। खिलाड़ियों ने कोशिश की लेकिन स्कोर बोर्ड पर हम ज्यादा रन नहीं खड़े कर सके।” उन्होंने कहा, “हमारी टीम में नंबर चार, पांच और छह पर अनुभवी बल्लेबाजी क्रम है। हमने परिस्थिति के हिसाब से खेलने की कोशिश की। लेकिन हम ज्यादा कुछ नहीं कर सके जिसके कारण हार झेलनी पड़ी।” 

कोई टिप्पणी नहीं: