जमशेदपुर : पोलियो दिवस के अवसर पर ज़ूम के जरिये जागरूकता अभियान - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 19 अक्तूबर 2020

जमशेदपुर : पोलियो दिवस के अवसर पर ज़ूम के जरिये जागरूकता अभियान

कुसुम-ठाकुर
जमशेदपुर (आर्यावर्त संवाददाता) क्लब ऑफ़ जमशेदपुर मिड टाउन की मेजबानी में डिस्ट्रिक्ट 3250 विश्व पोलियो दिवस के अवसर पर ज़ूम के जरिये जागरूकता अभियान के अंतर्गत एक कार्यक्रम का आयोजन करने जा रही है. इस कार्यक्रम में रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3250 यानि बिहार झारखण्ड के सभी उच्च अधिकारी, सदस्यों के साथ साथ अन्य डिस्ट्रिक्ट के भी उच्च अधिकारी शामिल होंगे। यह कार्यक्रम 24 अक्टूबर 2020 को शाम 5 बजे से 6:30 बजे तक होगा . कार्यक्रम के बारे में बताते हुए रोटरी क्लब मिड टाउन की अध्यक्ष रोटेरियन कुसुम ठाकुर ने कहा कि पोलियो हमारे देश से तो मूल रूप से ख़त्म हो चूका है परंतु पड़ोसी देश पाकिस्तान और अफगानिस्तान से अभी भी पोलियो ख़त्म नहीं हुआ है जिससे पोलियो का खतरा अभी भी हमारे देश पर है . कुसुम ठाकुर ने कहा हमे जागरूक होने की जरूरत है और 5 साल के बच्चों को हर वर्ष पोलियो की खुराक अवश्य दिलाना चाहिए . रोटरी हर संभव प्रयास में लगी हुई है कि पोलियो का वाइरस हमारे देश में फिर से न आने पाए. डिस्ट्रिक्ट गवर्नर रोटेरियन राजन गंडोत्रा ने इस अवसर पर पोलियो जागरूकता पर बनी एक वीडियो लॉन्च करने का एलान किया साथ ही पूरे डिस्ट्रिक्ट में 24 अक्टूबर को सारे सरकारी नियमो का पालन करते हुए रोटरी क्लबों के सदस्यों को कार रैली , बाइक रैली, दौड़, का आयोजन करने का आह्वान किया है .  इस कार्यक्रम में मुख्य वक्ता विश्व प्रसिद्ध पोलियो को विश्व से मूल रूप से हटाने के लिए कार्य करने वाली कर्मठ कार्यकर्ता ऑस्ट्रेलिया की रोटेरियन सुसेन री और रोले मॉडल के तौर पर राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित दिल्ली के ललित कुमार होंगे। मुख्य अतिथि रोटरी इंटरनेशनल के डायरेक्टर इलेक्ट 2021-23 डॉ महेश कोटबागी होंगे।

कोई टिप्पणी नहीं: