लगातार दूसरे दिन घरेलू शेयर बाजार पर रहा बिकवाली का दबाव - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 29 अक्तूबर 2020

लगातार दूसरे दिन घरेलू शेयर बाजार पर रहा बिकवाली का दबाव

sensex-under-pressure
मुम्बई 29 अक्टूबर, अधिकतर एशियाई बाजारों से मिले कमजोर संकेतों के बीच दिग्गज कंपनियों के तिमाही परिणाम से हतोत्साहित निवेशकों ने गुरुवार को लगातार दूसरे दिन बिकवाली जारी रखी जिससे घरेलू शेयर बाजार आज भी लाल निशान में बंद हुए। बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स आज 172.61 अंक लुढ़ककर 39,749.85 अंक पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 58.80 अंक फिसलकर 11,670.80 अंक पर बंद हुआ। बाजार विश्लेषकों ने बताया कि लार्सन एंड टुर्बो (एलएंडटी) ने बुधवार को अपने तिमाही परिणाम जारी किये, जिसके मुताबिक चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में उसका एकल शुद्ध लाभ 45 फीसदी घट गया। एलएंडटी आज सेंसेक्स और निफ्टी की सबसे अधिक नुकसान उठाने वाली कंपनी रही। वाहन निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी के आज जारी तिमाही परिणाम के मुताबिक उसका एकल शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में गत वित्त वर्ष की तुलना में एक प्रतिशत बढ़कर 1,358.6 करोड़ रुपये से 1,371.6 करोड़ रुपये हो गया। इस बढ़ाेतरी के बावजूद कंपनी का परिणाम अनुमान के मुकाबले कम रहा जिससे इसके शेयरों के दाम में भी गिरावट दर्ज की गयी। विश्लेषकों का कहना है कि कंपनियों के तिमाही परिणाम के अतिरिक्त बाजार पर वैश्विक परिदृश्य का भी असर रहा। अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव और कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखकर फ्रांस और जर्मनी में दोबारा लगाये गये लॉकडाउन से निवेशकों का रूझान जोखिम भरे निवेश में कम रहा। 

कोई टिप्पणी नहीं: