मतदाता जागरूकता में बच्चों की पहल - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 30 अक्तूबर 2020

मतदाता जागरूकता में बच्चों की पहल

ग्राम पंचायत, जिला बाल अधिकार मंच व स्वदेश संस्था के संयुक्त तत्वाधान में मतदाता जागरूकता अभियान मताधिकार का उपयोग कर लोकतंत्र को मजबूत बनाएं- मनोज दाँगी

voter-awareness
दतिया। भांडेर उपचुनाव के मद्देनजर कलेक्टर व जिला निर्वाचन अधिकारी बी. विजय दत्ता के निर्देशन में ग्राम पंचायत सेंमई, जिला बाल अधिकार मंच व स्वदेश संस्था के संयुक्त तत्वाधान में ग्राम सेंमई में मतदाता जागरूकता अभियान संचालित किया गया। मतदाता जागरूकता हेतु ग्राम सेंमई में ग्राम पंचायत भवन से ग्राम के मुख्य मार्गों  पर स्कूल स्तरीय बालमंच द्वारा रैली निकालते हुए मतदाताओं को मताधिकार के उपयोग करने हेतु प्रेरित किया गया। मताधिकार का उपयोग कर लोकतंत्र को मजबूत बनाने की अपील मनोज दाँगी सचिव ग्राम पंचायत सेंमई ने की। हम सबको अवश्य मतदान करने जाना है साथ ही अन्य लोगों को भी मताधिकार के उपयोग हेतु प्रेरित करना है उक्त विचार बालमित्र रामजीशरण राय ने जागरूकता कार्यक्रम में व्यक्त किए। नोटा के उपयोग के बारे में डीसीआरएफ़ बलवीर पाँचाल ने जानकारी दी।

जागरुकता कार्यक्रम में मतदान का महत्व बताते हुए गगनभेदी नारों के माध्यम से जागरूक करने का प्रयास किया गया जिनमें प्रमुख रूप से *सारे काम छोड़ दो, सबसे पहले वोट दो। मतदान हमारा संवैधानिक अधिकार है, इसका उपयोग अवश्य करें। मत देना अपना अधिकार, इसके बदले ना ले उपहार। जो विकास के काम करेंगे, वो टोली के नाम करेंगे।* आदि नारों के माध्यम से ग्राम में मताधिकार के प्रति जागरूकता लाने का बच्चों का ग्राम के नागरिकों द्वारा प्रयास किया गया ग्रामीणों को मतदान अधिक से अधिक मतदान करने हेतु मताधिकार का उपयोग करने के लिए प्रेरित किया गया। इस अवसर पर ग्राम पंचायत सचिव मनोज दांगी,  ग्राम रोजगार सहायक चेतन दांगी, बीएलओ रामदेवी श्रीवास्तव, अशोककुमार श्रीवास्तव के साथ ही जिला बाल अधिकार मंच के संयोजक रामजीशरण राय,  बलवीर पांचाल, अशोक कुमार शाक्य, सरदारसिंह गुर्जर, पीयूष राय, कोचिंग संचालक राजेंद्र बंशकार, ज्ञानी रजक सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे। मताधिकार जागरूकता कार्यक्रम में बाल मंच सदस्य बृजकुँअर पांचाल, रागिनी कुशवाहा,  रोशनी कुशवाहा, नैंसी साहू, रोहित मांझी, भरत नामदेव, ज्योति श्रीवास्तव, रामकिशन प्रजापति, राजेंद्र परिहार, नीता बंशकार, मोहिनी कुशवाहा, आरती कुशवाहा, मुन्नी अहिरवार, अरुण परिहार, सूरज कुशवाहा केशव पाल, मानवेंद्र दांगी, सागर अहिरवार, अभि अहिरवार रंजीत अहिरवार, मिथुन प्रजापति, पुष्पेन्द्र केवट आदि उपस्थित रहे। उक्त जानकारी स्वदेश संस्था के पीयूष राय ने दी।


कोई टिप्पणी नहीं: