डीडीसी चुनाव के पहले चरण में 52 फीसदी मतदान - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 28 नवंबर 2020

डीडीसी चुनाव के पहले चरण में 52 फीसदी मतदान

52-percent-poling-in-ddc-election
जम्मू 28 नवंबर,जम्मू-कश्मीर में शनिवार को जिला विकास परिषद (डीडीसी) चुनाव के पहले चरण में 43 सीटों पर लगभग 52 प्रतिशत मतदान हुआ।प्रदेश में डीडीसी के चुनाव आठ चरणों में हो रहे हैं। राज्य के चुनाव आयुक्त के. के. शर्मा के बताया कि दक्षिण कश्मीर में एक जगह पर पथराव की घटना को छोड़कर मतदान शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न हुआ। गत वर्ष पांच अगस्त को अनुच्छेद 370 को समाप्त किये जाने के बाद पहली बार डीडीसी चुनाव हो रहा है तथा यह पहला मौका है कि अलगाववादियों ने डीडीसी चुनाव का बहिष्कार नहीं किया है। उन्होंने कहा कि डीडीसी के 43 निर्वाचन क्षेत्रों में आज शांतिपूर्ण तरीके से बड़े पैमाने पर मतदान हुआ। इस दौरान 7,00,842 मतदाताओं में से 1,93,375 पुरुष और 1,69,391 महिलाओं सहित 3,62,766 मतदाताओं ने परिषदों में अपने प्रतिनिधियों को चुनने के लिए अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया।  

कोई टिप्पणी नहीं: