बिहार : विधान परिषद् चुनाव के बारी बारी आये परिणाम - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 14 नवंबर 2020

बिहार : विधान परिषद् चुनाव के बारी बारी आये परिणाम

sarvesh-singh-darbhanga-mlc
दरभंगा (आर्यावर्त संवाददाता) दरभंगा स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से निर्दलीय सर्वेश कुमार 15,595 मत प्राप्त कर विजेता बने।सर्वेश सिंह भाजपा नेता हैं और विधानसभा चुनाव भाजपा के टिकट पर लड़ चुके हैं. उन्होंने तत्कालीन विधान पार्षद जदयू के दिलीप चौधरी को पराजित कर उनसे सीट छीन ली है. तिरहुत स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से जनता दल यूनाइटेड (जदयू) समर्थित देवेश चंद्र ठाकुर निर्वाचित घोषित किए गए हैं। श्री ठाकुर ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी राष्ट्रीय जनता दल (राजद) समर्थित मनीष मोहन को 6079 मतों के अंतर से पराजित किया । श्री ठाकुर को 21 हजार 438 मत मिला । वहीं श्री मोहन 15 हजार 359 वोट ही हासिल कर सके। पूर्व मंत्री देवेश चंद्र ठाकुर चौथी बार तिरहुत स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से विजयी हुए हैं. सारण शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) के केदारनाथ पांडेय निर्वाचित घोषित किए गए। राज्य निर्वाचन कार्यालय के अनुसार, विधान परिषद की चार शिक्षक और चार स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के लिए 22 अक्टूबर को हुए चुनाव में पड़े वोटों की गिनती गुरुवार से चल रही है। मतगणना समाप्ति के बाद सारण शिक्षक निर्वाचन से भाकपा के केदारनाथ पांडेय निर्वाचित हुए हैं।सारण शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से श्री पांडेय ने राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) समर्थित उम्मीदवार चंद्रमा सिंह को पराजित किया। श्री पांडेय ने इस सीट पर अपना कब्जा बरकराार रखा है। पटना स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के नीरज कुमार निर्वाचित घोषित किए गए हैं। श्री कुमार ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी राष्ट्रीय जनता दल(राजद) के आजाद गांधी को 8252 मतों के अंतर से पराजित किया। इस बार 6706 वोट रद्द हो गए। इस तरह कुल 51511 वैध वोट बचे। इसके बाद आनुपातिक प्रतिनिधित्व एकल संक्रमणीय मत पद्धति के अनुरूप अधिमान्य मतों की गिनती की गई। 13वें चक्र में आजाद गांधी को 12696 मत प्राप्त हुए और वह मुकाबले से बाहर हो गए। वहीं, 14वें चक्र में नीरज कुमार को 20948 मत प्राप्त हुआ। इस पद्धति के आधार पर सर्वाधिक मत प्राप्त करने वाले प्रत्याशी जदयू के नीरज कुमार को विजयी घोषित किया गया। जदयू प्रत्याशी ने इस सीट पर अपना कब्जा बरकरार रखा। प्रमंडलीय आयुक्त सह निर्वाचन अधिकारी संजय कुमार अग्रवाल ने उन्हें जीत का प्रमाण पत्र दिया। इस सीट के लिए 22 अक्तूबर को मतदान हुआ था। श्री कुमार नीतीश मंत्रिमंडल में सूचना एवं जनसंपर्क मंत्री थे।

कोई टिप्पणी नहीं: