दलसिंहसराय। बिहार में जंगल राज का भय दिखाकर सत्ता में आने वाले वाले राज में अपराधी बेखौफ हो गये हैं।बच्चे भी नहीं बख्शे गये हैं।यह नीतीश का सुशासन है?जहां दिवाली की रात्री 13 वर्षीय बच्चे,उसकी नानी को गोली से भून दिया गया।18 वर्षीय बच्ची को गोली मारकर एवं गोली घट जाने पर सोटा,राड,बटन से बच्चे की माँ, मौसा, मौसी आदि को पीटकर मरा समझकर अपराधी भाग निकले। समस्तीपुर के दलसिंहसराय थाना के बगल में हादसा हुआ। बिहार के समस्तीपुर में दीवाली की रात अपराधियों ने एक ही परिवार के 7 सदस्यों पर अंधाधुंध गोलियां चलाई। वारदात में दो लोगों की मौत मौके पर ही हो गई जबकि 5 लोग घायल हो गए। घायलों का इलाज चल रहा है। में अपराधियों ने पटाखों के शोर के बीच खूनी घटना को अंजाम दिया। वारदात की वजह का अब तक पता नहीं चल सका है। जानकारी के अनुसार समस्तीपुर जिले के दलसिंहसराय थाना क्षेत्र में नवादा पंचायत के आइबी रोड स्थित एक चाय दुकानदार सुमित कुमार राय के घर में घुसकर हथियारबंद अपराधियों ने अंधाधुंध गोलियां चलाईं। वारदात में 60 वर्षीय महिला हिलिया देवी और 8 वर्षीय बच्चे अस्मित कुमार की मौके पर ही मौत हो गई वहीं गोली लगने से तीन महिला समेत पांच गंभीर रूप से घायल हो गए। वारदात को लगभग 10 हथियारबंद अपराधियों ने अंजाम दिया। गोली लगने से घायल एक महिला की हालत गंभीर बनी हुई है। वहीं चार का इलाज दलसिंहसराय अनुमंडलीय अस्पताल और अन्य निजी अस्पताल में चल रहा है। घटना की सूचना पर डीएसपी दिनेश कुमार पांडेय और थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार मिश्र छानबीन करने पहुंचे। उन्होंने बताया कि घटना की जांच की जा रही है। घायलों और प्रत्यक्षदर्शियों के बयान पर कार्रवाई की जाएगी।
मंगलवार, 17 नवंबर 2020
Home
Unlabelled
दलसिंहसराय : गोली चालन से दो की हत्या,चार घायल
दलसिंहसराय : गोली चालन से दो की हत्या,चार घायल
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें