जमुई : छठ पर्व आध्यात्मिक ताकत का प्रतीक : प्रमोद। - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 19 नवंबर 2020

जमुई : छठ पर्व आध्यात्मिक ताकत का प्रतीक : प्रमोद।

एसपी ने सिकंदरा में छठ घाटों का मुआयना किया।

jamui-sp-visit-chhath-ghat
जमुई (आर्यावर्त संवाददाता) पुलिस अधीक्षक (एसपी) प्रमोद कुमार मंडल ने लोक आस्था का चार दिवसीय महापर्व " छठ " को शांति एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाए जाने के उद्देश्य को लेकर गुरुवार को सिकंदरा थाना अंतर्गत कई छठ घाटों का मुआयना किया और वहां सुरक्षा के इंतजामात की विस्तृत जानकारी ली। उन्होंने मौके पर सक्षम पुलिस अधिकारियों को नामित घाटों पर सुरक्षा का पुख्ता बंदोबस्त किए जाने का भी निर्देश दिया। एसपी श्री मंडल ने सिकंदरा में खबरनवीसों को बताया कि सूर्योपासना का लोक पर्व " छठ " जमुई जिला समेत सम्पूर्ण बिहार की आध्यात्मिक ताकत का प्रतीक है। उन्होंने जिलावासियों को सतर्कता के साथ इस पर्व को मनाए जाने का संदेश देते हुए कहा कि व्रतधारी के साथ तमाम श्रद्धालु भक्तजन कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए सरकार के द्वारा निर्गत गाइडलाइंस का अनुपालन करें और  समाज को असहज होने से बचाएं। उन्होंने सुरक्षा के दृष्टिकोण से छठ घाटों पर कपड़ा बदलने के लिए नामित स्थान , जलस्रोतों में पानी का स्तर और बहाव , स्वच्छता , भूखंड के समतलीकरण , रोशनी , पेयजल का समुचित प्रबंध आदि का जायजा लिया और इन विषयों पर गम्भीरता पूर्वक विचार - विमर्श किया। एसपी श्री मंडल ने महत्वपूर्ण घाटों के साथ तमाम छोटे - बड़े घाटों पर सुरक्षा का ठोस बंदोबस्त किए जाने का निर्देश देते हुए कहा कि जन सैलाब को नियंत्रित किये जाने के लिए पर्याप्त संख्या में पुलिस बलों की तैनाती की जाएगी। उन्होंने व्रतधारियों के साथ उनके परिजनों से विनम्रतापूर्वक अपील करते हुए कहा कि यथासंभव घर पर ही इस पर्व को मनाएं और अतिरिक्त कठिनाइयों से बचें। श्री मंडल ने महापर्व छठ के आदर्शों को आत्मसात किये जाने का संदेश देते हुए कहा कि जीवन को सजाने और संवारने के लिए इसे अमल में लाना लाभप्रद होगा। डीएसपी मुख्यालय लालबाबू यादव ,  पुलिस निरीक्षक नीरज कुमार , सिकंदरा थानाध्यक्ष ध्रुव कुमार समेत कई पुलिस अधिकारी एवं पंचायत जनप्रतिनिधियों ने एसपी श्री मंडल के निरीक्षण कार्यक्रम को सफल बनाने में यथोचित सहयोग किया।

कोई टिप्पणी नहीं: