बिहार : गुलनाज के परिवार को इंसाफ की मांग पर महिला संगठनों का प्रदर्शन - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 18 नवंबर 2020

बिहार : गुलनाज के परिवार को इंसाफ की मांग पर महिला संगठनों का प्रदर्शन

demand-justice-for-gulnaz
पटना,18 नवंबर. वैशाली की गुलनाज को श्रद्धांजलि देने ,उसके हत्यारों को गिरफ्तार करने और उसके परिजनों को इंसाफ की मांग को लेकर आज महिला संगठनों ने पटना के बुद्ध स्मृति पार्क के पास धरना प्रदर्शन किया. इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भाकपा माले विधायक दल के नेता महबूब आलम ने कहा कि इस सवाल को वह विधानसभा में भी उठायेंगे. ऐपवा की महासचिव मीना तिवारी ने कहा कि अब बिहार में तीन मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री हैं लेकिन राजधानी के बगल के जिले की गुलनाज के परिजनों से मिलने की फुरसत किसी को नहीं है. यहां तक कि किसी अदना सरकारी प्रतिनिधि को भी गुलनाज की मां को यह भरोसा दिलाने नहीं भेजा गया कि उसे न्याय मिलेगा. जबकि पिछले तीन दिनों से  पूरे राज्य में गुलनाज के लिए न्याय की मांग उठ रही है. सरकार की यह  चुप्पी इस सरकार की महिलाओं के प्रति चरम संवेदनहीनता को दिखाता है. सभा को संबोधित करते हुए ए एस डब्लू एफ की आसमां खान और विमुक्ता स्त्री मुक्ति संगठन की आकांक्षा प्रिया ने कहा कि पुलिस अपराधियों को बचाने में लगी है.सभा का संचालन ऐपवा नगर सचिव अनीता सिन्हा ने किया.ऐपवा की राज्य अध्यक्ष सरोज चौबे, राज्य सचिव शशि यादव, नगर सचिव अनीता सिन्हा, सामाजिक कार्यकर्ता तब्बसुम, आइसा की प्रियंका, रामजी यादव, माले के पुनीत, ऐपवा की नसरीन बानो,अफ्शां जबीं, समता राय, राखी मेहता समेत बड़ी संख्या में महिलाएं  इस प्रतिवाद कार्यक्रम में शामिल थीं.


कोई टिप्पणी नहीं: