बिहार : छह घरों को आग ने अपने आगोश में लेकर जलाकर खाक कर दिया - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 17 नवंबर 2020

बिहार : छह घरों को आग ने अपने आगोश में लेकर जलाकर खाक कर दिया

fire-begusarai-house-burn
बेगूसराय : सोमवार के दोपहर बेगूसराय जिले के मंझौल ओपी क्षेत्र के मंझौल पंचायत तीन स्थित गढखौली के महादलित बस्ती में सिको सदा पे महेंद्र सदा के फूंस के घर में मीटर रीडिंग के बाद हुए शार्ट सर्किट से घर में आग लग गयी । आग फैलने के क्रम में धीरे धीरे आस पड़ोस के छह घरों को अपने आगोश में लिया और जलाकर खाक कर दिया। मिली जानकारी के अनुसार मौके पर स्थानीय ग्रामीणों के सूझ बूझ व अग्निशमन वाहन के पहुंचने के बाद आग पर काबू पाया गया। इस आगजनी में मंझौल पंचायत तीन के गढखौली महादलित बस्ती के मनोज सदा पे चरित्र सदा,कृष्ण सदा पे मनोज सदा,नरेश सदा पे चरित्र सदा, सिको सदा पे महेंद्र सदा,महेंद्र सदा पे प्रसादी सदा,दिलीप सदा पे पवित्र सदा का घर जलकर राख हो गया । मौके पर मंझौल पुलिस की गश्ती गाड़ी ने जाकर घटना का जायजा लिया । आगजनी में जले हुए घर की महिलाओं में शिरोमणि देवी व रूबी देवी ने बताया कि दोपहर मीटर रीडिंग करने बाला चेक करने आया था। जैसे ही चेक करके बाहर निकला घर में आग लग गया । मौके पर घर के लोगों ने किसी तरह जान बचाई। जान बचाने के क्रम में घर में रखा हुआ सारा समान जल गया। अब रात में खाएंगे क्या उसके भी लाले पर गए हैं। जिस सुनीता देवी पति सीको सदा के घर से आग की लपट उठी उसने बताया कि ईटा खरीद कर रखा हुआ है। छठ पूजा के बाद घर बनाने के लिए रखे दो लाख रुपये में से हुए सारे पैसे जलकर राख हो गए । एंड्रॉइड मोबाइल फोन , जेवर , खाने के अन्न , बर्तन , पशु का चारा , चारा कल , कपड़ा , पेटी सहित रोजमर्रा की जिंदगी में जरूरत के सारे समान जल गये। अब खुले आसमान के नीचे रात गुजारनी होगी। आगजनी की बात मामूल होने पर मंझौल पंचायत तीन के मुखिया प्रतिनिधि सुरेंद्र सहनी ने मौका का जायजा लिया । उन्होंने बताया कि अंचल के वरीय अधिकारियों को सूचना दी गयी है। सरकारी प्रावधान के तहत सभी लोगों को यथासम्भव मदद दिलवाने का प्रयास किया जाएगा । ताकि पीड़ित परिवारों को मुआवजा मिल सके ।

कोई टिप्पणी नहीं: