मलेरिया की चपेट में आई अभिनेत्री कृति खरबंदा - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

विजयी विश्व तिरंगा प्यारा , झंडा ऊँचा रहे हमारा। देश की आज़ादी के 75 वर्ष पूरे होने पर सभी देशवासियों को अनेकानेक शुभकामनाएं व बधाई। 'लाइव आर्यावर्त' परिवार आज़ादी के उन तमाम वीर शहीदों और सेनानियों को कृतज्ञता पूर्ण श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए नमन करता है। आइए , मिल कर एक समृद्ध भारत के निर्माण में अपनी भूमिका निभाएं। भारत माता की जय। जय हिन्द।

शुक्रवार, 6 नवंबर 2020

मलेरिया की चपेट में आई अभिनेत्री कृति खरबंदा

kriti-kharbanda-malaria-affected
मुंबई, छह नवंबर, अभिनेत्री कति खरबंदा ने शुक्रवार को खुद के मलेरिया से पीड़ित होने की जानकारी देते हुए कहा कि उनके स्वास्थ्य में अब सुधार हो रहा है। 29 वर्षीय अभिनेत्री ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक सेल्फी पोस्ट कर बताया की उनके स्वास्थ्य में सुधार आ रहा है और वह जल्द ही फिर काम शुरू करने को लेकर आशान्वित हैं। उन्होंने कहा, “हैलो! यह मेरा मलेरिया वाला चेहरा है। यह बीमारी ज्यादा दिनों तक नहीं रहेगी। मैं जल्दी ठीक हो जाऊंगी क्योंकि मुझे काम पर वापस जाना है।” उन्होंने कहा, “जो लोग भी मुझे लेकर चिंतित हैं मैं उन्हें बताना चाहती हूं कि आज मेरे स्वास्थ्य में सुधार है और मुझे उम्मीद है कि कल यह और बेहतर होगा।” उन्होंने कहा कि 2020 ने उन्हें धैर्य रखना और खुद से प्यार करना सिखाया। हाल ही में खरबंदा बीजॉय नांबियार की फिल्म ‘तैश’ में पुलकित सम्राट, जिम सरभ, हर्षवर्धन राणे और संजीदा शेख के साथ नजर आयी थीं। यह फिल्म जी5 पर 29 अक्टूबर पर प्रसारित हुई थी।

कोई टिप्पणी नहीं: