एनसीआर की वायु गुणवत्ता में सुधार हुआ - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

विजयी विश्व तिरंगा प्यारा , झंडा ऊँचा रहे हमारा। देश की आज़ादी के 75 वर्ष पूरे होने पर सभी देशवासियों को अनेकानेक शुभकामनाएं व बधाई। 'लाइव आर्यावर्त' परिवार आज़ादी के उन तमाम वीर शहीदों और सेनानियों को कृतज्ञता पूर्ण श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए नमन करता है। आइए , मिल कर एक समृद्ध भारत के निर्माण में अपनी भूमिका निभाएं। भारत माता की जय। जय हिन्द।

बुधवार, 18 नवंबर 2020

एनसीआर की वायु गुणवत्ता में सुधार हुआ

ncr-atmosphare-improve
नोएडा (उप्र), 18नवंबर, राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) की आबोहवा में कई दिनों बाद बुधवार को सुधार हुआ। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के ऐप समीर के अनुसार बुधवार को शाम चार बजे औसतन वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) गाजियाबाद में 236, नोएडा में 207, ग्रेटर नोएडा में 228, फरीदाबाद में 172 और गुरुग्राम में 141 दर्ज किया गया। गौरतलब है कि शून्य से 50 के बीच वायु गुणवत्ता सूचकांक को अच्छा, 51 से 100 के बीच को संतोषजनक, 101 से 200 के बीच को 'मध्यम', 201 से 300 के बीच को 'खराब', 301 से 400 के बीच को 'बहुत खराब' और 401 से 500 के बीच को 'गंभीर' माना जाता है। क्षेत्रीय प्रदूषण अधिकारी प्रवीण कुमार ने बताया कि गोवर्धन पूजा के दिन बारिश के साथ तेज हवा चली, जिसकी वजह से एनसीआर की वायु गुणवत्ता में सुधार आया है। उन्होंने बताया कि सर्दी के मौसम में वायु प्रदूषण से राहत मिलने के आसार कम हैं।

कोई टिप्पणी नहीं: