मुंबई 06 नवंबर, वैश्विक स्तर के कमजोर रूख के बावजूद घरेलू स्तर पर एनर्जी, बैंकिंग और वित्त आदि समूहों में हुयी लिवाली के बल पर शेयर बाजार लगातार पांचवें दिन तेजी बनी रही और इस दौरान बीएसई का सेंसेक्स 553 अंक और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 143 अंक उछल गया। बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 552.90 अंक उछलकर 41893.06 अंक पर और एनएसई का निफ्टी 143.25 अंक चमककर 12263.53 अंक पर रहा। बीएसई में छोटी और मझौली कंपनियों में भी लिवाली का रूख बना रहा जिससे बीएसई का मिडकैप 0.36 प्रतिशत बढ़कर 15404.76 अंक पर और स्मॉलकैप 0.54 प्रतिशत उठकर 15218.01 अंक पर रहा। बीएसई में टेलीकॉम 0.92 प्रतिशत, हेल्थकेयर 0.61 प्रतिशत, एफएमसीजी 0.16 प्रतिशत और बेसिक मटेरियल्स 0.01 प्रतिशत की गिरावट को छोड़कर शेष सभी बढ़त में रहे जिनमें एनर्जी में सबसे अधिक 3.16 प्रतिशत , बैंकिंग में 1.84 प्रतिशत, वित्त 1.83 प्रतिशत और रियल्टी 1.04 प्रतिशत प्रमुख रूप से शामिल है। बीएसई में कुल 2819 कंपनियों में कारोबार हुआ जिसमें से 1477 बढ़त में और 1148 गिरावट में रहे जबकि 194 में कोई बढोतरी नहीं हुयी। वैश्विक स्तर पर अधिकांश प्रमुख सूचकांक गिरावट में रहे जिसमें ब्रिटेन का एफटीएसई 0.24 प्रतिशत, जर्मनी का डैक्स 1.22 प्रतिशत और चीन का शंघाई कंपोजिट 0.24प्रतिशत शामिल है। बढ़त में रहने वालो में हांगकांग का हैंगसेंग 0.07 प्रतिशत और जापान का निक्केई 0.91 प्रतिशत शामिल है।
शुक्रवार, 6 नवंबर 2020
तेजी जारी, सेंसेक्स 553 अंक और निफ्टी 143 अंक उछला
Tags
# व्यापार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
व्यापार
Labels:
व्यापार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें