बेगूसराय : एआईएसएफ ने मिथिला यूनिवर्सिटी के कुलपति का पुतला फूँका - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

विजयी विश्व तिरंगा प्यारा , झंडा ऊँचा रहे हमारा। देश की आज़ादी के 75 वर्ष पूरे होने पर सभी देशवासियों को अनेकानेक शुभकामनाएं व बधाई। 'लाइव आर्यावर्त' परिवार आज़ादी के उन तमाम वीर शहीदों और सेनानियों को कृतज्ञता पूर्ण श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए नमन करता है। आइए , मिल कर एक समृद्ध भारत के निर्माण में अपनी भूमिका निभाएं। भारत माता की जय। जय हिन्द।

सोमवार, 7 दिसंबर 2020

बेगूसराय : एआईएसएफ ने मिथिला यूनिवर्सिटी के कुलपति का पुतला फूँका

aisf-protest-lnmu
अरुण कुमार ( बेगूसराय ) ऑल इंडिया स्टूडेंट्स फेडरेशन नगर परिषद के द्वारा मिथिला यूनिवर्सिटी (लनामिवि) के कुलपति का पुतला दहन किया गया। ज्ञात हो कि स्नातक पार्ट 2 परीक्षा चल रहा है जिसमें विभिन्न कॉलेजों को परीक्षा केंद्र बनाया गया है और स्वर्गीय विश्वनाथ सिंह शर्मा महाविद्यालय को भी केंद्र बनाया गया है ,जब परीक्षार्थी परीक्षा देने केंद्र पर पहुंचे तो क्षमता से ज्यादा परीक्षार्थियों का केंद्र महाविद्यालय को बनाया गया।आश्चर्य की बात तो ये है कि इस करोना काल में जहां दैहिक दूरी की बात की जाती है वहां पर एक बेंच पर 5 छात्रों को बैठाकर परीक्षा लिया जा रहा है और हद तो तब हो गई कुछ परीक्षार्थियों को जमीन पर परीक्षा देने के लिए बैठाया गया इसकी जानकारी मिलते ही संगठन के नगर सचिव विवेक कुमार और एसबीएसएस कॉलेज के विश्वविद्यालय प्रतिनिधि ने जब प्राचार्य से बात किया तो उन्होंने यह कह कर अपना पल्ला झाड़ लिया कि मेरे पास जगह की कमी है।


कोई टिप्पणी नहीं: