बेतिया को नगर निगम और रामनगर नगर पंचायत को नगर परिषद का स्वरूप शीघ्र - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 24 दिसंबर 2020

बेतिया को नगर निगम और रामनगर नगर पंचायत को नगर परिषद का स्वरूप शीघ्र

  • नगर निगम, नगर परिषद तथा प्रखंड मुख्यालयों के नगर पंचायत बन जाने से तेजी से होगा आधारभूत संरचनाओं का विकास : जिलाधिकारी
  • लौरिया, मझौलिया, योगापट्टी, सिकटा प्रखंड मुख्यालय क्षेत्र तथा बगहा-02 प्रखंड अंतर्गत वाल्मीकिनगर को नगर पंचायत बनाकर किया जाएगा विकास।
  • पश्चिमी चम्पारण जिला से भेजे गए प्रस्ताव पर नगर विकास एवं आवास विभाग, बिहार कर रहा समीक्षा।

betiya-municiple-corporation
बेतिया। पश्चिम चम्पारण के  जिलाधिकारी, श्री कुंदन कुमार के निर्देश के आलोक में पश्चिमी चम्पारण जिलान्तर्गत दो नगर निकायों के उन्नयन का प्रस्ताव तथा पांच प्रखंड मुख्यालयों के नगर पंचायत के रूप में गठन की प्रक्रिया तेज कर दी गयी है। पश्चिमी चम्पारण से भेजे गए प्रस्ताव पर पटना सचिवालय के अधिवेशन भवन में नगर विकास एवं आवास विभाग द्वारा गहन समीक्षा की जा रही है।  नगर विकास एवं आवास विभाग को भेजे गए प्रस्ताव में नगर परिषद, बेतिया को नगर निगम तथा रामनगर नगर पंचायत को नगर परिषद के रूप में गठन किया जाना है। साथ ही लौरिया प्रखंड मुख्यालय क्षेत्र, योगापट्टी प्रखंड मुख्यालय क्षेत्र, मझौलिया प्रखंड मुख्यालय क्षेत्र, सिकटा प्रखंड मुख्यालय क्षेत्र तथा बगहा-02 प्रखंड के वाल्मीकिनगर को नगर पंचायत के रूप में गठन किया जाना है।


उल्लेखनीय है कि नगर विकास एवं आवास विभाग के निदेशानुसार तथा जिलाधिकारी, पश्चिमी चम्पारण, बेतिया के मार्गदर्शन में उपरोक्त नगर निकायों के गठन हेतु मार्च 2020 से ही लगातार प्रयास किये जा रहे हैं। इसके लिए कई बैठकों का दौर चला तथा टीम वर्क एवं समन्वित प्रयास के फलस्वरूप नगर विकास एवं आवास विभाग के प्रधान सचिव द्वारा सचिवालय के अधिवेशन भवन में पश्चिमी चम्पारण जिले से भेजे गए नगर निकायों के गठन से संबंधित प्रस्ताव की समीक्षा की जा रही है।  नगर निकायों से संबंधित प्रस्ताव की समीक्षा हेतु कार्यपालक पदाधिकारी, नगर परिषद, बेतिया, श्री विजय कुमार उपाध्याय तथा इस कार्य हेतु गठित टीम के अन्य सदस्य प्रस्ताव से संबंधित दस्तावेजों तथा अन्य आवश्यक कागजातों के साथ नगर एवं आवास विभा, पटना के कार्यलय में उपस्थित रहकर कार्य कर रहे हैं। कार्यपालक पदाधिकारी, नगर परिषद, बेतिया द्वारा बताया गया है कि नगर निगम, बेतिया में निकटवर्ती चार प्रखंडों के कुल 17 ग्राम पंचायतों को शामिल किये जाने का प्रस्ताव है। नगर निगम के गठन के पश्चात बेतिया नगर निगम की आबादी 1 लाख 38 हजार 736 से बढ़कर 4 लाख 14 हजार 453 हो जाएगी। गठन के बाद शामिल किए गए क्षेत्रों का सीमांकन करते हुए वार्डों का पुर्नगठन किया जाएगा। जिलाधिकारी, श्री कुंदन कुमार ने इस संदर्भ में कहा है कि जिले के दो नगर निकायों के उन्नयन तथा पांच प्रखण्ड मुख्यालयों के नगर पंचायत बन जाने से आधारभूत संरचनाओं का तेजी से विकास होगा। उन्होंने कहा कि उक्त प्रस्ताव को अमलीजामा पहनाने में संबंधित अधिकारियों का सराहनीय योगदान रहा है। सभी के समन्वित प्रयास के द्वारा शीघ्र ही बेतिया को नगर निगम एवं रामनगर नगर पंचायत को नगर परिषद तथा अन्य चार प्रखंड मुख्यालयों को नगर पंचायत के रूप में गठन करते हुए तीव्र गति से विकसित किया जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं: