बिहार : प्रदेश की प्रगति में सभी अपनी अहम भूमिका निभाएंगे - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 8 दिसंबर 2020

बिहार : प्रदेश की प्रगति में सभी अपनी अहम भूमिका निभाएंगे

  • आज भाजपा प्रदेश कार्यालय में नवनिर्वाचित उपमुख्यमंत्री श्री तारकिशोर प्रसाद, श्रीमती रेणु देवी, राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी व समस्त मंत्रीमंडल के सम्मान में अभिनंदन समारोह आयोजित किया गया...

bjp-bihar-meeting
पटना। आज बिहार बीजेपी के प्रदेश कार्यालय में नवनिर्वाचित राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी व नीतीश कैबिनेट में भाजपा कोटे से मंत्री बने नेताओं का अभिनंदन किया गया । कार्यक्रम में सुशील कुमार मोदी,विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा,उप मुख्यमंत्री तारकेश्वर प्रसाद, उप मुख्यमंत्री रेणु देवी व सभी मंत्री मौजूद थे। अपने संबोधन में कृषि मंत्री अमरेंद्र प्रताप सिंह ने भाजपा के वरिष्ठ नेता व नवनिर्वाचित राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी के बारे में कहा कि पार्टी को यहां तक लाने में इनका बड़ा योगदान है। अमरेंद्र प्रताप सिंह ने आगे कहा कि हमलोग सुशील मोदी को डिप्टी सीएम कहते-कहते उब चुके थे। वहीं इस बार के चुनाव में भाजपा एनडीए की सबसे बड़ी पार्टी और विस अध्यक्ष का पद जेडीयू के खाते से अपने पाले में लेने के बाद भाजपा के नेता काफी गदगद हैं। भाजपा नेताओं की खुशी पार्टी के कार्यक्रमों में दिख भी रही है। बिहार विस चुनाव में भाजपा इस बार एनडीए में सबसे बड़ी पार्टी की हैसियत में आ गई। बीजेपी पर जो छोटे भाई का धब्बा लगा था वो समाप्त हो गया और अब बड़े भाई की भूमिका में आ गई। जेडीयू जो अब तक बड़े भाई की भूमिका में थी वह छोटा भाई हो गया। लिहाजा भाजपा ने इस बार जेडीयू के खाते से विस अध्यक्ष का पद ले लिया। 2005 से लेकर अब तक जेडीयू के खाते में ही विस अध्यक्ष की कुर्सी थी। लेकिन इस बार सब कुछ उलट हो गया। इस तरह से बिहार भाजपा के इतिहास में पहली दफे अध्यक्ष की कुर्सी आई है। 


सुशील मोदी व अन्य मंत्रियों के अभिनंदन सामारोह में बोलते हुए स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने कहा कि अब विधानसभा अध्यक्ष की कुर्सी भी भाजपा के पाले में आ गई है। पार्टी के एक सिपाही विजय सिन्हा अध्यक्ष बन गए हैं।उनके अध्यक्ष बनने से सुशील मोदी को आज काफी खुशी हो रही होगी। भाजपा के इतिहास में आज तक बिहार विस अध्यक्ष की कुर्सी नहीं मिली थी। लेकिन आज पार्टी के कार्यकर्ताओं के परिश्रम का फल है कि वह कुर्सी भी मिल गई। वहीं डिप्टी सीएम का पद भी एक महिला कार्यकर्ता को दी गई है। कृषि मंत्री अमरेंद्र प्रताप सिंह ने आगे कहा कि 2005 से लगातार सुशील मोदी को उप मुख्यमंत्री-उप मुख्यमंत्री कहते कहते भाजपा के कार्यकर्ता और हम सबलोग उब चुके थे। इस बार वे डिप्टी सीएम नहीं बने तो हमलोगों को काफी खुशी हुई। अमरेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि हमलोग चाहते थे कि मोदी जी काफी आगे जायें।भाजपा नेतृत्व ने अब सुशील मोदी को डिप्टी सीएम नहीं बनाकर राज्यसभा भेजा है। अभिनंदन समारोह में बोलते हुए मंत्री ने कहा कि अब ये पूरे देश में छायेंगे। अब तक बिहार में छाये हुए थे,लेकिन अब देश के लिए काम करेंगे। लेकिन हमलोग इनको छोड़ने वाले नहीं है। जहां भी रहेंगे इनको पकड़े रहेंगे,अभी काफी कुछ सुशील मोदी जी से सीखना है। हालांकि सुशील मोदी को डिप्टी सीएम नहीं बनाये जाने पर तरह-तरह की चर्चा शुरू हुई थी।कहा जा रहा था कि विरोधी गुट ने इस बार सुशील मोदी को डिप्टी सीएम नहीं बनने दिया। कई बार सीएम नीतीश भी कह चुके हैं कि हम तो चाहते थे कि बिहार में ही सुशील मोदी काम करें।

कोई टिप्पणी नहीं: