बेगूसराय : अपराधियों ने एक किसान को गोलियों से किया छलनी - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

विजयी विश्व तिरंगा प्यारा , झंडा ऊँचा रहे हमारा। देश की आज़ादी के 75 वर्ष पूरे होने पर सभी देशवासियों को अनेकानेक शुभकामनाएं व बधाई। 'लाइव आर्यावर्त' परिवार आज़ादी के उन तमाम वीर शहीदों और सेनानियों को कृतज्ञता पूर्ण श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए नमन करता है। आइए , मिल कर एक समृद्ध भारत के निर्माण में अपनी भूमिका निभाएं। भारत माता की जय। जय हिन्द।

शनिवार, 5 दिसंबर 2020

बेगूसराय : अपराधियों ने एक किसान को गोलियों से किया छलनी

farmer-murder-begusarai

रुण कुमार ( बेगूसराय )
जिला में अपराधियों का लगातार तांडव बढ़ता ही जा रहा है।प्राप्त सूचना के अनुसार बेखौफ अपराधियों ने एक किसान को गोलियों से छलनी कर दिया।जिससे किसान की मौत घटनास्थल पर ही हो गई।इस हत्या के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है।घटना साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्रान्तर्गत ग्राम मुसेचक की है।मृतक किसान की पहचान मुसेचक के कामो दास के रूप में की गई है।कहा जाता है कि मृतक कामो दास अपने घर से कुछ ही दूरी पर अपने खेत के पास ही डेरा में अकेले रहता था, उसी दौरान अपराधियों ने कामो दास को गोली मारकर हत्या कर दी।जब परिवार वालों ने चिल्लाने की आवाज सुनकर आए तो देखा कामो दास खून से लथपथ पड़ा हुआ है।स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना साहेबपुर कमाल थाना पुलिस को दी।मौके पर साहेबपुर कमाल थाना पर तैनात पुलिसबल आ कर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेज दिया।मिली जानकारी के अनुसार आपसी रंजिश के कारण कामो दास की हत्या की बात बताई जा रही है।फिलहाल इस घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है,और इस घटना के बाद इलाके के लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है।

कोई टिप्पणी नहीं: