बिहार : निर्वाचन शाखा के कार्यों की हुई समीक्षा - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 1 दिसंबर 2020

बिहार : निर्वाचन शाखा के कार्यों की हुई समीक्षा

election-review-betiyah
बेतिया। पश्चिम चम्पारण के जिलाधिकारी, श्री कुंदन कुमार ने कहा कि कोविड-19 महामारी के दौरान एक साथ बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2020 तथा 1-वाल्मीकिनगर लोकसभा उप निर्वाचन को पूर्ण शांतिपूर्ण, स्वच्छ, निष्पक्ष, भयमुक्त वातावरण में सम्पन्न कराया गया है।  इस कार्य को सफलतापूर्वक सम्पन्न कराने में संबंधित अधिकारियों एवं कर्मियों की भूमिका अत्यंत ही सराहनीय रही है। अधिकारियों एवं कर्मियों ने तत्परतापूर्वक अपने-अपने कर्तव्यों एवं दायित्वों का निवर्हन किया जिसकी बदौलत पश्चिम चम्पारण जिले में कोविड-19 से उत्पन्न विकट समस्या के दरम्यान भी एक साथ विधानसभा एवं लोकसभा उप निर्वाचन सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ है। जिलाधिकारी कार्यालय प्रकोष्ठ में निर्वाचन विभाग की समीक्षा कर रहे थे। जिलाधिकारी ने कहा कि निर्वाचन विभाग द्वारा जिला प्रशासन को एक चुनौतीपूर्ण लक्ष्य बिहार विधानसभा एवं लोकसभा उप निर्वाचन दिया गया जिसका हम सभी ने चुनौती का सामना करते हुए एक टीम बनकर, समन्वित एवं सुव्यवस्थित कार्यशैली अपनाकर निर्वाचन विभाग के विश्वास पर खरे उतरे और जिले में पूर्ण शांतिपूर्ण, स्वच्छ, निष्पक्ष, भयमुक्त वातावरण में निर्वाचन कार्य सम्पन्न कराने में सफल रहे। उन्होंने कहा कि निर्वाचन कार्य में बेहतर प्रदर्शन करने वाले अधिकारियों एवं कर्मियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित भी किया जायेगा। इसके लिए उप निर्वाचन पदाधिकारी को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया। उन्होंने सभी अधिकारियों को शुभकामनाएं दी तथा आशा व्यक्त किया कि इसी तरह आगे भी हर चुनौती का सामना एक टीम बनकर करेंगे तथा जिले को विकास की गति पर अग्रसर करते रहेंगे।  इस अवसर पर उप निर्वाचन पदाधिकारी, मो0 गजाली, अपर निर्वाचन पदाधिकारी, मो0 अशरफ, वरीय उप समाहर्ता, श्री राजीव कुमार, सुश्री मयंक सिंह, सहायक निदेशक, सामाजिक सुरक्षा कोषांग आदि उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं: