बिहार : मार्च 2022 तक चालू होंगे गांधी सेतु के दोनों लेन - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 7 दिसंबर 2020

बिहार : मार्च 2022 तक चालू होंगे गांधी सेतु के दोनों लेन

gandhi-setu-second-lane-will-start-march-2022
पटना : बिहार के पथ निर्माण मंत्री मंगल पांडेय ने पटना में गंगा नदी पर महात्मा गांधी सेतु के जीर्णोद्धार का काम मार्च 2022 तक पूरा कर दोनों लेन को चालू करने का निर्देश दिया है। इसके साथ ही गांधी सेतु के सामानांतर नये 4 लेन पुल का निर्माण शीघ्र प्रारंभ करने का निर्देश दिया। पांडेय आज राज्य में एनएच उपभाग द्वारा संचालित राष्ट्रीय उच्च पथ परियोजनाओं की अद्यतन स्थिति की समीक्षा बैठक को संबोधित कर रहे थे। पांडेय ने राष्ट्रीय उच्च पथ 106 के मार्ग रेखन पर कोसी नदी पर फुलौत में स्वीकृत पुल एवं भागलपुर में विक्रमशिला पुल के सामानांतर गंगा नदी पर स्वीकृत नये पुल का निर्माण कार्य शीघ्र प्रारंभ करने का निर्देश दिया है। पांडेय ने राष्ट्रीय उच्च पथ संख्या 104 एवं राष्ट्रीय उच्च पथ संख्या 106 में चल रहे निर्माण कार्य में तेजी लाकर शीघ्र पूर्ण करने, राज्य में मंत्रालय द्वारा स्वीकृत सभी 15 आरओबी के निर्माण कार्य में आ रही अड़चनों को रेलवे के साथ समन्वय स्थापित करते हुए दूर करने एवं योजनाओं को समय सीमा के अधीन पूर्ण करने, सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय द्वारा पथ निर्माण विभाग को सुपुर्द राष्ट्रीय उच्च पथों को हर हाल में अच्छी स्थिति में रखने और राष्ट्रीय उच्च पथों के रख-रखाव एवं विकास हेतु दीर्घ कालीन योजना के निर्माण का निर्देश दिया गया। पांडेय ने कहा कि प्रधानमंत्री पैकेज के अधीन बिहार राज्य अंतर्गत पथ निर्माण विभाग द्वारा संधारित राष्ट्रीय उच्च पथों पर कुल 51 योजनाओं में 24500 करोड़ की कर्णांकित राशि से विकास कार्य कराया जा रहा है। इसके अंतर्गत 1224 करोड़ की 12 योजनाओं का कार्य पूर्ण कराया जा चुका है। राज्य में राष्ट्रीय उच्च पथ उपभाग द्वारा कुल 4 बड़े पुलों का निर्माण प्रधानमंत्री पैकेज के अंतर्गत किया जा रहा है जिसमें 2 पुल पटना में गंगा नदी पर, एक भागलपुर में गंगा नदी पर एवं एक पुल फुलौत में कोशी नदी पर बनना है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में 718 किमी की लम्बाई में 4278 करोड़ की लागत से चैड़ीकरण एवं मजबूतीकरण की योजना पर कार्य किया जा रहा है। साथ ही 1060 करोड़ की लागत से 15 आरओबी का निर्माण कार्य की स्वीकृति प्राप्त है, जिसमें 13 आरओबी का निर्माण कार्य प्रगति में है। इसके अतिरिक्त लगभग 500 किमी में मजबूतीकरण एवं सावधि नवीकरण का कार्य प्रगति में है।

कोई टिप्पणी नहीं: