जर्मनी ने धुर दक्षिणपंथी, नाजी समर्थक समूह पर प्रतिबंध लगाया - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

विजयी विश्व तिरंगा प्यारा , झंडा ऊँचा रहे हमारा। देश की आज़ादी के 75 वर्ष पूरे होने पर सभी देशवासियों को अनेकानेक शुभकामनाएं व बधाई। 'लाइव आर्यावर्त' परिवार आज़ादी के उन तमाम वीर शहीदों और सेनानियों को कृतज्ञता पूर्ण श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए नमन करता है। आइए , मिल कर एक समृद्ध भारत के निर्माण में अपनी भूमिका निभाएं। भारत माता की जय। जय हिन्द।

मंगलवार, 1 दिसंबर 2020

जर्मनी ने धुर दक्षिणपंथी, नाजी समर्थक समूह पर प्रतिबंध लगाया

germany-ban-on-nazi
बर्लिन, एक दिसंबर, जर्मनी की सरकार ने एक धुर दक्षिणपंथी समूह पर प्रतिबंध लगा दिया जिसके बाद पुलिस ने तीन राज्यों में उसके अनेक सदस्यों के घरों पर छापे मारे। गृह मंत्रालय के प्रवक्ता ने यह जानकारी दी। जर्मन समाचार एजेंसी डीपीए की खबर के अनुसार दक्षिणपंथी समूह वुल्फब्रिगेड 44 के 13 सदस्यों के घरों पर छापे मारकर समूह का धन और दक्षिणपंथी दुष्प्रचार सामग्री जब्त कर ली गयी। गृह मंत्रालय के प्रवक्ता स्टीव आल्टर के अनुसार गृह मंत्री होर्स्ट सीहोफर ने कहा, ‘‘जो भी हमारे आजाद समाज के बुनियादी मूल्यों के खिलाफ लड़ेगा, उस पर हमारी सरकार कठोर कार्रवाई करेगी।’’ सुरक्षा अधिकारियों के अनुसार दक्षिणपंथी समूह का मकसद नाजी तानाशाही को पुन: स्थापित करना है। 

कोई टिप्पणी नहीं: