- अंत्यपरीक्षण के लिए भेजा गया सदर अस्पताल
अरुण कुमार ( बेगूसराय ) बछवाड़ा थाना क्षेत्र के चमथा पंचायत 02 के वार्ड संख्या 12 से 10 दिन पहले से लापता बच्ची का शव गाँव के ही एक कुएँ से बरामद किया गया है।शव की पहचान पटना जिला अंतर्गत दीदारगंज थाना क्षेत्र के ग्राम खाजपुर पोस्ट कच्चिदरगाह निवासी रौशन कुमार की पुत्री शृष्टि कुमारी के रूप में कि गई है।बताया जाता है कि मृतक अपने ननिहाल चमथा गोपटोला निवासी अपने नाना पृथ्वी राय के यहाँ कुछ दिन पहले आई थी। 24 नवम्बर 2020 की संध्या तकरीबन 5:30 से गायब थी।जिसकी शिकायत मृतक के चाचा चंद्रमणि कुमार पिता उमेश सिंह ने बछवाड़ा थाना में गायब की सूचना दर्ज करार हुए थे।बताया जाता है कि मृतक शृष्टि के परिजनों के द्वारा लगातार खोज-बीन किया जा रहा था।काफी खोज-बीन करने के बाद भी बच्ची नहीं मिली तो अंत में परोस के ही एक कुँए से बदबू आने लगी,उस बदबू के कारण जब कुएँ में देखा गया तो बच्ची की लाश दिखी जिससे बदबू दे रहा था।जिसकी सूचना बछवाड़ा थाना तथा मृतक के परिवार वालो को दिया सभी घटना स्थल पर पहुंचे और बड़ी मशक्कत के साथ लाश को कुँए से बाहर निकाला गया। शव को कुएँ से निकालने के बाद शव को पुलिस अपने कब्जे में ले लिया और अंत्यपरीक्षण हेतु बेगूसराय सदर अस्पताल भेज दिया।आगे मामले की जाँच में पुलिस लगी हुई है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें