ट्रूडो के बयान को भारत ने किया खारिज, कनाडा को दिया खरा संदेश - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 1 दिसंबर 2020

ट्रूडो के बयान को भारत ने किया खारिज, कनाडा को दिया खरा संदेश

india-rejects-trudeau-s-statement
नयी दिल्ली ,01 दिसंबर, भारत ने देश में किसानों के आंदोलन को लेकर कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो के बयान को अपने आंतरिक मामलों में अवांछित हस्तक्षेप करार दिया है और कनाडाई नेतृत्व को सलाह दी है कि राजनयिक बातचीत का राजनीतिक मकसद से इस्तेमाल नहीं किया जाये। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अनुराग श्रीवास्तव ने आज यहां मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए कहा, “हमने कनाडाई नेताओं द्वारा भारत में किसानों से संबंधित कुछ टिप्पणियों को देखा है जो पर्याप्त जानकारी पर आधारित नहीं हैं। किसी लोकतांत्रिक देश के आंतरिक मामलों से संबंधित ऐसी टिप्पणियां अनुचित एवं अवांछित हैं।” प्रवक्ता ने कनाडा के नेतृत्व को स्पष्ट संदेश देते हुए यह भी कहा, “अच्छा हो कि राजनीतिक उद्देश्यों के लिए राजनयिक बातचीत को गलत तरीके से प्रस्तुत नहीं किया जाये।” सिखों के प्रथम गुरु नानक देव के 551वें प्रकाश पर्व पर एक ऑनलाइन कार्यक्रम में शिरकत करते हुए कनाडा के प्रधानमंत्री ने भारत में किसानों के आंदोलन पर चिंता जताई। कनाडा में सिख समुदाय को संबोधित करते हुए श्री ट्रूडो ने कहा, “किसानों के विरोध के बारे में भारत से ख़बरें आ रही हैं। स्थिति चिंताजनक है और हम सभी परिवार और दोस्तों के बारे में बहुत चिंतित हैं। मुझे पता है कि आप में से कई लोगों के लिए यह एक वास्तविकता है। मैं आपको याद दिला दूँ, कनाडा हमेशा शांतिपूर्ण विरोध के अधिकारों की रक्षा करेगा। हम बातचीत के महत्व पर विश्वास करते हैं और इसीलिए, हमने अपनी चिंताओं को उजागर करने के लिए सीधे भारत के अधिकारियों से कई माध्यमों से संपर्क किया है। यह हम सभी के लिए एक साथ आने का क्षण है।”

कोई टिप्पणी नहीं: