झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 24 दिसंबर - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 25 दिसंबर 2020

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 24 दिसंबर

जनसहयोग से पुलिस ने लगाए सी सी टीवी केमरे

 

jhabua news
पारा । पुलिस चैकी प्रभारी पारा ने जन सहयोग के माध्यम से नगर प्रमुख मार्ग राजगढ रोड पर सी सी टीवी केमरे लगवाए ताकी नगर कि सुरक्षा व्यवस्था चाक चैबंद हो सके। इसके लिए पहली बार अपने गृह क्षेत्र व नगर की सुरक्षा को लेकर नागरिकों ने पहल की है।  पारा पुलिस चैकी प्रभारी श्याम कुमावत ने नगर के उपसरपंच दिपेश जेन को एक चर्चा मे बताया  कि नगर मे सरुक्षा व्यवस्था को पुख्ता करने के लिए नगर प्रमुख चोराहो ओर मार्गो पर सीसी टीवी केमरे लगाने कि जरुरत हे। जिसके लिए जनसहयोग अपेक्षित हे। इसके लिए दिपेश ने अपने मोहल्ले नयापुरा व होली चैक के गणमान्य नागरीक से चर्चा कि व आपस मे सहयोग राशी एकत्रीत कर   चैकी प्रभारी श्याम कुमावत को सौपदी।  श्री जेन कि इस पहल पर चैकी प्रभारी श्री कुमावत ने मोहल्ले के निवासी तथा पारा के उपसरपंच दीपेश जैन ने कहा कि इस पहल से जहां इस नयापुरा क्षेत्र में सुरक्षा में मदद मिलेगी वहीं स्थानीय निवासियों की इस पहल से पारा के अन्य निवासियों के लिए भी एक संदेश जाएगा। चोकि प्रभरी ने तत्काल उक्त राशी लेकर नगर के होली चैक व नयापुरा मे हाई रेज के तीन सीसी टीवी केमरे लगवा दिए। जिसमे एक केमरा राजगढ रोड को कव्हर करेगा। जिससे राजगढ कि तरफ से बस स्टेण्ड कि ओर आने वाले हरएक आदमी व गति विधि पर नजर रखी जा सके वही दुसरा केमरा राजगढ रोड पर बस स्टेण्ड कि तरफ लगाया हे जिससे कि बस स्टेण्ड कि तरफ से आने वाली हर घटना को देख जा सके । वही एक अन्य तीसरा केमरा नयापुरा मे लगाया हे जो कि सदर बाजार कि तरफ से नयापुरा मे आने वाली प्रत्येक हरकत पर नजर रख्ी जासके।

इन्होने किया सहयोग-- नयापुरा के दीपेश जैन (उपसरपंच पारा), डॉ सोलंकी, आकाश कांकरिया, आशीष व्होरा, इदरीश बोहरा, मोती परमार, कुलदीप राठौड़, प्रांजल सरतालिया, कलविश डावर, प्रमोद सोलंकी, प्रकाश राठौड़, सौरभ पंचोली, धर्मेंद्र राठौड़ तथा राजमल प्रजापत ने अपनी ओर से राशि एकत्रित की।  चैकी प्रभारी कुमावत ने कहा की अगर पारा क्षेत्र में सभी ओर इस तरह की पहल होती है तो पुलिस भी अपना सहयोग करेगी। आपने कहा कि सीसीटीवी कैमरे एक ओर जहां सुरक्षा के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं वही  किसी घटना या दुर्घटना में भी कैमरे से मदद मिल सकती है। आपने स्थानीय निवासियों को धन्यवाद ज्ञापित करते अन्य मोहल्लों के निवासियों से भी अपील की है कि वे भी इस तरह का सकारात्मक कदम उठाएं उसमे पुलिस प्रशासन  भी आपका  सहयोग करेगा।


प्रबल इच्छाशक्ति और नेतृत्व क्षमता ही भारत को आत्मनिर्भर बनाएगी-जिला अध्यक्ष लक्ष्मणसिंह नायक

  • देश के दुश्मनों से हमे सावधान रहकर आत्मनिर्भर बनना है-सांसद गुमानसिंह डामोर।
  • भाजपा नगर मंडल झाबुआ  के दो दिवसीय  प्रशिक्षण वर्ग का हुआ शुभ समापन। मुख्य वक्ताओं ने अलग-अलग विषयों पर कार्यकर्ताओं को दो दिवस किया प्रशिक्षित।

jhabua news
झाबुआ । भाजपा नगर मंडल झाबुआ के दो दिवसीय  मंडल प्रशिक्षण वर्ग का समापन गुरुवार 24 दिसंबर को अम्बा पैलेस गार्डन मे हुआ,प्रशिक्षण में कार्यकर्ताओं ने अलग-अलग विषयों पर मुख्य वक्ताओं के उद्बोधन सुन प्रशिक्षण प्राप्त किया जिला मीडिया प्रभारी योगेंद्र जी नाहर एवं नगर मीडिया प्रभारी प्रियंक तिवारी ने संयुक्त रूप से बताया कि प्रशिक्षण वर्ग के प्रथम दिन के पहले सत्र के  मुख्य वक्ता सीसीबी चेयरमैन श्री गौरसिंह वसुनिया एवं पूर्व जिलाअध्यक्ष श्री ओम जी शर्मा की अध्यक्षता मैं सम्पन्न हुआ।मुख्यवक्ता श्री गौरसिंह वसुनिया  ने आत्मनिर्भरता एवं भारतीय जनता पार्टी की रीति-नीति के साथ राष्ट्रीय सुरक्षा विषय पर प्रशिक्षित किया।दूसरे सत्र मैं मुख्य वक्ता पूर्व जिला अध्यक्ष श्री दौलत जी भावसार रहे एवं अध्यक्षता झाबुआ के पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष धनसिंह जी बारिया रहे श्री दौलत भावसार ने भारतीय जनता पार्टी एवं जनसंघ के पितृपुरुष डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी एवं पंडित दीनदयाल उपाध्याय के जीवन एवं भारत देश के विकास के लिए किए गए संघर्षो पर कार्यकर्ताओ को अवगत कराया तीसरे सत्र की अध्यक्षता गणेश जी उपाध्याय और मुख्य वक्ता के रूप में धार जिले के जिला महामंत्री मुकाम सिंह जी रावत रहे चैथे सत्र की अध्यक्षता कीर्तिश जी भावसार और मुख्य वक्तता शैलेश जी दुबे रहे पांचवें सत्र की अध्यक्षता में महेंद्र जी तिवारी और मुख्य वक्तता में रमेश जी शर्मा रहे। दूसरे दिन के झाबुआ मंडल प्रशिक्षण वर्ग के मुख्य वक्ता रहे माननीय सांसद गुमान सिंह जी डामोर जिनका स्वागत नगर मंडल अध्यक्ष अंकुर पाठक ने भाजपा का गमछा पहना कर करा इससे पहले सांसद श्री डामोर ने पंडित दीनदयाल जी एवं डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्रों पर फूल अर्पित किए जिसके बाद सांसद श्री गुमानसिंह डामोर ने अपने विषय पर प्रशिक्षण देना आरम्भ किया उनका विषय था आत्मनिर्भरता के साथ राष्ट्रीय सुरक्षा जिसमे उन्होंने देश की सुरक्षा पर अपने उद्बोधन मे प्रशिक्षित किया जिसकी अध्यक्षता श्री मगन जी गादिया ने कि,दूसरे सत्र के मुख्य वक्ता श्री अर्पित जी कटकानी रहे जिनका विषय सोशल मीडिया का प्रभावी उपयोग रहा जिसकी अध्यक्षता रमेश जी शर्मा ने करी,वर्ग के तीसरे सत्र को श्री शांतिलाल जी बिलवाल ने प्रशिक्षित किया जिसका विषय था पिछले 6 वर्षो मे अन्त्योदयी प्रयत्न,चैथे सत्र को सीसीबी चेयरमैन गौरसिंह वसुनिया ने प्रदेश मे भाजपा सरकार की उपलब्धियां पर प्रशिक्षित किया,पाचवे और अंतिम सत्र को पूर्व जिला अध्यक्ष दौलत जी भावसार ने प्रशिक्षित किया जिसमें उनका विषय था हमारी कार्यपध्दति एवं संगठन संरचना मैं हमारी भूमिका।मंडल के प्रशिक्षण वर्ग के समापन अवसर पर जिला अध्यक्ष लक्ष्मणसिंह नायक की गरिमामय उपस्थिति रही एवं जिला प्रशिक्षण वर्ग के जिला प्रभारी श्री कृष्णपाल सिंह गंगाखेड़ी,जिला कार्यालय मंत्री पंडित महेंद्र कुमार जी तिवारी,जिला मीडिया प्रभारी योगेंद्र जी नाहर,नगर मंडल अध्यक्ष श्री अंकुर जी पाठक,सत्येंद्र यादव जी,नगर उपाध्यक्ष श्री अमित जी शर्मा,पार्षद नरेंद्र राठौरिया जी,गणेश जी उपाध्याय,बबलू सकलेचा जी,अमरु डामोर जी,जिला मंत्री संगीत जी पलासिया उपस्थित रहे वही झाबुआ मंडल नवीन पदाधिकारी मैं मंडल अध्यक्ष अंकुर जी पाठक , उपाध्यक्ष रतन जी डावर , ओम जी भदोरिया , श्रीमती शोभा जी कटारा , मितेश जी गादिया , अजय जी डामोर, अमित जी शर्मा ,महामंत्री जवान सिंह जी गुंडिया , महामंत्री पपीश जी पानेरी मंत्री किशोर जी बाबू ,शालिनी जी डामोर ,दुबे सिंह जी डामोर , राजेश जी थापा ,अतीक जी भाबर और राजू जी अजनार कोषाध्यक्ष में नरेंद्र जी राठौड़ मीडिया प्रभारी प्रियंक तिवारी वरिष्ठ पदाधिकारी श्री विजय जी नायर , पूर्व मंडल अध्यक्ष बब्लू जी सकलेचा  ,नाना जी राठौर  ,बसंती जी बारिया  , कार्तिक हटीला आदि लोग रहे वर्ग का संचालन पपीश जी पानेरी ने किया।


झाबुआ-अलीराजपुर परिक्षेत्र के अध्यक्ष पद पर दाड़मचंद लोदावरा पुनः मनोनीत, रानापुर के चंदुलाल पडियार कार्यवाहक अध्यक्ष बनाए गए


jhabua news
झाबुआ। मेवाड़ा कलाल समाज झाबुआ-अलीराजपुर परिक्षेत्र के अध्यक्ष पद पर पूर्व अध्यक्ष दाड़मचंदलोदावरा को पुनः तीन वर्ष के लिए अध्यक्ष एवं मेवाड़ा कलाल न्यास के अध्यक्ष की अनुसंशा पर कार्यवाहक अध्यक्ष हेतु चंदुलाल पडियार का मनोनयन किया गया है। पूर्व कार्यकारिणी को भी सर्वानुमति से यथावत रखते हुए पुनः मनोनीत किया गया। जिसमे नंदलाल चैहान एवं शंकरलाल को उपाध्यक्ष, धन्नालाल बसेर वरिष्ठ पार्षद, अंबालाल पार्षद, पुरूषोत्तम सोलंकी पार्षद, देवकुमार (गौराम) पडियार पार्षद, भूपेन्द्र भानपुरिया कोषाध्यक्ष, शंकरलाल, नीरज सोलंकी, अरुण मेलिवार, मुकेश चैहान, जगदीश बसेर, गोपाल चैहान एवं डिंपेश पडियार आदि को पार्षद बनाया गया। उक्त मनोनयन पर मेवाडा कलाल समाज के समस्त लोगों ने अपनी सहमति प्रदान करते हुए सभी पदाधिकारियों को शुभकामनाएं प्रेषित की। अध्यक्ष एवं कार्यकारिणी को 3 वर्ष आगे बढ़ाने का प्रस्ताव अषोक लोदावरा ने रखा। जिस पर समर्थन जितेन्द्र बसेर सारंगी ने प्रदान किया। कार्यक्रम का संचालन मेवाड़ा कलाल समाज के चुनाव अधिकारी एवं कल्याण न्यास के सचिव जीवनलाल पडियार ने किया एवं आभार एजनलाल भानपुरिया ने माना।


यह रहे उपस्थित

इस अवसर पर समाज के वरिष्ठजनों में हेमेन्द्र भानपुरिया, हितेषकुमार बसेर, राजेष भानपुरिया, अंकित जयंतीलाल सोलंकी, पंकज भटेवरा पारा, राजेन्द्रकुमार भटेवरा, जयंतीलाल भानपुरिया, शंकरलाल सोलंकी, देवेन्द्र भानपुरिया, प्रवीणकुमार अषोककुमार भटेवरा, मनोज भानपुरिया रवि भटेवरा एवं कैलाष भानपुरिया हरिनगर, गजेन्द्र भटेवरा काकनवानी, मनोज भटेवरा, शंकरलाल भटेवरा, दिनेषकुमार भानपुरिया भगोर, अरूण मेनिवार करवड़, लक्ष्मणलाल भटवेरा आदि सहित समाज के अन्यजन उपस्थित थे।


क्रिसमस के अवसर पर जिला कांग्रेस ने दी बधाई


झाबुआ । ईसाई समाज के लोगों को जिला कांग्रेस ने क्रिसमस की बधाई दी है। इस अवसर पर पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं क्षेत्रीय विधायक कांतिलाल भूरिया  ने ईसाई समाज को क्रिसमस की देते हुवे कहा कि प्रभु यीशु के जन्म दिवस के रुप में मनाया जाने वाला क्रिसमस त्यौहार करूणा, दया स्नेह व प्रेम  एवं अहिंसा तथा एक दूसरे से जुडने का  तथा विश्व में भ्रातृत्व की भावना प्रसारित करने में ईसा मसीह ने अपने जीवन का बलिदान दिया  क्रिसमस के अवसर पर समस्त विश्व में परस्पर शांति एवं सौहार्द्रता फेले तथा पूरी मानव जाति करूणा एवं शांति के संदेश को अंगीकृत करे । सभी ईसाई समुदाय के लोगों को क्रिसमस की बधाई देते हुए उज्ज्वल एवं जाज्वल्यमय जीवन की कामना की । जिला कांग्रेस अध्यक्ष  निर्मल मेहता  ने अपने संदेश में ईसाई समुदाय के लोगों को क्रिसमस की बधाईयां देते हुए कहा कि प्रभु यीशु को क्रूर लोगों द्वारा किये गये अत्याचारों को शांतिपूर्वक सहते हुऐ एवं अहिंसा का संदेश दिया वह प्रेम और करूणा की एक मिसाल है। नवनियुक्त  प्रदेश युवा कांग्रेस अध्यक्ष डाॅ. विक्रांत भूरीया ने अपने संदेश में प्रभु ईशु के नव अवतरण दिवस को क्रिसमस पर्व के रूप में मनाने पर सभी समाजजनों को बधाई दी है। इस अवसर पर  विधायक सुश्री कलावती भुरिया वीरसिंह भूरिया वालसिंह मेड़ा पूर्व विधायक जेवियर मेडा जिला कार्यवाहक अध्यक्ष हेमचंद डामोर एवं रूप सिंह डामोर वरिश्ठ कांग्रेस नेता, प्रकाश   राका,  प्रवक्ता  हर्ष भटट, आचार्य नामदेव, संभागीय प्रवक्ता साबीर फिटवेल, जिला पंचायत अध्यक्ष  शांति डामोर  नगर पालिका अध्यक्ष मनुबेन डोडियार, सहित महिला कांग्रेस सेवादल  किसान काग्रेस  एनएसयूआई   ब्लाॅक कांग्रेस   शहर कांग्रेस विभिन्न मोर्चा संगठन के पदाधिकारियों  ने सभी समाज जनों को को क्रिसमस की बधाई दी है।


काॅलेज मार्ग पर रामसेतु पुलिया का किया गया सौंदर्यीकरण, पुलिया के दोनो ओर लगाए विद्युत लंेप, रात्रि में राहगीरों और वाहन वालकों को आवागमन में होगी काफी सुविधा


jhabua news
झाबुआ। शहर के काॅलेज मार्ग पर हाॅल ही में नवनिर्मित रामसेतु पुलिया पर वार्ड क्र. 1 के सक्रिय एवं जा्रगरूक पार्षद पपीष पानेरी के विषेष प्रयासों से पुलिया के दोनो ओर सौंदर्यीकरण का कार्य करते हुए यहां रात्रि में आवागमन सुचारू रखने के दृष्टिगत विद्युत लंेप लगाए गए है। साथ ही पुलिया के दोनो ओर डामरीकरण के साथ जाली निर्माण का कार्य भी जारी है। जानकारी देते हुए युवा पार्षद पपीष पानेरी ने बताया कि काॅलेज मार्ग पर श्री रामषरणम् के बाहर बहादुर सागर तालाब (बड़ा तालाब) की पुलिया, जो वर्षाकाल में तालाब भर जाने से इसका पानी पुलिया पर से बहने से आवागमन बाधित होता था, वार्ड के रहवासियों एवं प्रतिदिन यहां से आवागमन करने वाले लोगांे की विषेष मांग पर उनके द्वारा पुलिया का निर्माण कार्य भी पूर्ण करवा दिया गया है। पुलिया के दोनो ओर के हिस्सों को सड़क से जोड़ने एवं दोनो ओर रैलिंग के रूप में जालियों का निर्माण कार्य भी चल रहा है, जो आगामी एक सप्ताह के अंदर पूर्ण हो जाएगा।


रोषनी से जगगम हुई रामसेतु पुलिया

इसी क्रम मंे वार्ड पार्षद श्री पानेरी के अथक प्रयासांे से ही 23 दिसंबर, बुधवार शाम पुलिया के दोनो ओर लेंप भी लगा दिए गए है। यह कार्य नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती मन्नूबेन डोडियार एवं सीएमओ एलएस डोडिया तथा नपा की विद्युत शाखा के विषेष सहयोग से पूर्ण हुआ। जिससे पुलिया के सौंदर्यीकरण में अभिवृद्धि होने के साथ ही रात्रि में जहां पहले पुलिया के आसपास अंधेरा व्याप्त रहता था, अब रोषनी रहने से वार्ड के रहवासियों, राहगीरों सहित वाहन चालकों को आवागमन में परेषानियांे का सामना नहीं करना पड़ेगा।


आवागमन में होगी काफी सुविधा

ज्ञातव्य रहे कि काॅलेज मार्ग पर प्रतिदिन वार्ड के रहवासियों के साथ आसपास के गांवांे के ग्रामीणजनों, पीजी काॅलेज के छात्र-छात्राओं एवं इस मार्ग पर स्थित मंदिरों में आने वाले भक्तजनों को भी इससे काफी सुविधा होगी। विषेष रूप से यहां के सौंदर्यीकरण में भी अभिवृद्धि होगी। इस कार्य मंे नपा अध्यक्ष, सीएमओ एवं अन्य सभी सहयोगियों का आभार वार्ड पार्षद श्री पानेरी ने माना है।


श्री चारभुजानाथ मंदिर मंे चल रहा गीता पाठ का आयोजन, अंतिम दिन पूर्णाहूति पर होगी महाआरती


jhabua news
झाबुआ। शहर के श्री चारभुजानाथ मंदिर पर श्री गीता जयंती समारोह समिति द्वारा पांच दिवसीय गीता जयंती महोत्सव के उपलक्ष में गीता पाठ का आयोजन किया जा रहा हैै। जिसमंे मंदिर के विद्वान पं. विश्वनाथ शुक्ल एवं भगवत भक्तों द्वारा श्रीमद् भागवत गीता का पारायण किया जा रहा है। जानकारी देते हुए मंदिर समिति के वरिष्ठ सदस्य हरिषभाई शाह ने बताया कि विगत 21 दिसंबर से 25 दिसंबर तक यह आयोजन चलेगा। 25 दिसंबर, शुक्रवार को गीता जयंती मोक्षदा एकादशी के उपलक्ष में गीताजी की पूर्णाहुति एवं महाआरती का आयोजन होगा। भगवान श्री चारभुजाजी और गीता महारानी की महामंगल आरती के साथ कार्यक्रम का समापन होगा।

कोविड के नियमों का हो रहा पालन

कार्यक्रम शासन की गाईड लाईन एवं कोविड-19 के नियमों का पालन करते हुए सभी भक्त फेस मास्क पहनकर सम्मिलित होने के साथ सोष्यल डिस्टेनसिंग का भी उनके द्वारा पालन किया जा रहा है। समिति द्वारा समस्त श्रद्धालुओं से आव्हान किया गया कि है कि अंतिम दिन अधिक से अधिक संख्या में पधार कर धर्म लाभ लेवे।


किसानों को जैविक खेती के साथ यौगिक खेती अपनाने के लिए भी किया प्रोत्साहित, प्रजापिता ब्रम्हकुमारी ईष्वरीय विष्वविद्यालय गोपालपुरा पर जिला स्तरीय किसान सम्मेलन का हुआ आयोजन


झाबुआ। शहर के समीपस्थ ग्राम गोपालपुरा स्थित श्री प्रजापिता ब्रम्हकुमारी ईष्वरीय विष्वविद्यालय पर जिला स्तरीय किसान सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप मंे जिला दहेज सलाहकार बोर्ड (डीपीए) के अध्यक्ष एवं जिला बाल कल्याण समिति (न्याय पीठ) के वरिष्ठ सदस्य यषवंत भंडारी उपस्थित थे। इसके अलावा अन्य अतिथियों मंे वरिष्ठ रोटेरियन प्रतापसिंह सिक्का, एमएल फुलपगारे, रोटरी क्लब ‘मेन’ अध्यक्ष मनोज अरोरा एवं पूर्व अध्यक्ष अमितसिंह जादौन (यादव) मौजूद रहे। इस अवसर पर मुख्य रूप से कृषक महिला-पुरूषांे को जैविक खेती के साथ यौगिक खेती के बारे में भी जानकारी देते हुए आध्यात्म एवं मेडिटेषन से जुड़ने हेतु भी प्रेरित किया गया। जिला स्तरीय किसान सम्मेलन का विषय ‘‘देष की शान किसान’’ रखा गया। प्रारंभ में संस्था पर पधारे सभी भ्राता-बहनों को बीके ज्योति दीदी द्वारा मेडिटेषन करवाया गया। साथ ही आज देषभर में किसानांे पर जो आपदाएं एवं उन्हें जो विपदाओं का सामना करना पड़ रहा है, उससे निजात के लिए प्रार्थना की गई। बाद संस्था के सभागृह में किसान सम्मेलन आरंभ हुआ। जिसका शुभारंभ सभी अतिथियांे ने दीप प्रज्जवलन कर किया। इस अवसर पर विहार के दौरान संस्था मंे पधारे मुनिश्री निर्भय सागरजी मसा ने अपने आर्षीवचन में देष के किसानों को देष का अन्नदाता बताते हुए कहा कि भारत के विकास और प्रगति में इनका महत्वपूर्ण योगदान है। मुनिश्री ने इस दौरान प्रजापिता ब्रम्हकुमारी संस्था के कार्यों को जानकर प्रसन्नता व्यक्त की।


देष का किसान भारत का आधार स्तंभ

अपने संक्षिप्त उद्बोधन में बीके जयंती दीदी ने उपस्थित कृषक भाई-बहनों से कहा कि आप सभी अपनी जागरूकता का परिचय देते हुए खेतों में जैविक के साथ योगिक खेती को भी बनाए। इसके भी कई तरह के लाभ है। साथ ही आप प्रतिदिन जिले की ब्रम्हकुमारी संस्थाओं पर आकर नियमित मेडिटेषन से आपका आत्मबल मजबूत होगा। आध्यात्म से जुड़कर अपने जीवन को खुषहाल और समृद्ध बनाए। मुख्य अतिथि डीपीए अध्यक्ष एवं न्याय पीठ के वरिष्ठ सदस्य श्री भंडारी ने कहा कि आज किसानों के लिए सरकारों द्वारा कई तरह की योजनाएं संचालित किए जाने के साथ देष का किसान अब जागरूक और षिक्षित होकर नई-नई तकनीकों का फसल उत्पादन में उपयोग कर रहा है। कृषि की नई तकनीकों के अपनाने के साथ ही उनके रहन-सहन में भी काफी सुधार आया है। देष का किसान भारत का आधार स्तंभ है और उनके समृद्धि और प्रगतिषील होने से देष भी प्रगतिषील बनकर निरंत विष्व गुरू बनने की ओर अग्रसर होगा। इस अवसर पर अन्य अतिथियों ने भी अपने विचार व्यक्त किए।


इनका किया गया सम्मान 

सम्मेलन के दौरान ग्राम सुतरेटी के कृषक मुकेष, पेटलावद की जागरूक कृषक महिला तारा बहन, कल्याणपुरा से राधा बहन, वागलावाट से रमेषभाई आदि का सम्मान ब्रम्हकुमारी संस्था की ओर से अतिथियांे द्वारा पुष्पामाालाआंे के साथ शाल ओढ़ाकर एवं श्रीफल भेंटकर किया गया। संपूर्ण आयोजन में कोविड के नियमांे का पालन किया गया।


यह रहे उपस्थित

यह आयोजन करीब डेढ़ तक चला। संचालन बीके ज्योति दीदी ने किया। इस अवसर पर ब्रम्हकुमारी संस्था से जुड़े विनोद राठौर, राकेष चैहान, संतोष चैहान, सुरेष पाटीदार, सीमा सक्सेना, रमिला सोलंकी, संगीता पाटीदार सहित जिले के विभिन्न स्थानों से आए कृषक महिला-पुरूष उपस्थित थे। अंत मंे आभार संस्था की भावना बहन ने माना।


अनुभवांे के आधार पर हुआ जिला स्तरीय कार्यषाला का आयोजन, जिले के 5 विकासखंडों के 100 ग्रामों मंे कोरोनाकाल में किए गए जागरूकता के कई कार्यक्रम 


jhabua news
झाबुआ। आदिवासी चेतना षिक्षण सेवा समिति झाबुआ द्वारा यूएनडीपी एवं पार्टनरिंग होप इन टू एक्शन (फिया) फाउंडेषन के सहयोग से जिले के 5 विकासखंडो के 100 गांवो में कोरोना महामारी के दौरान चलाए जा रहे जागरूकता कार्यक्रम एवं शासन की योजनाओं से हितग्राहियांे को जोडने के कार्यो पर अनुभव साझाकरण कार्यषाला का आयोजन किया गया। जिसमे संस्था द्वारा चलाए गए पांच माह के अभियान के दौरान 19 हजार 570 लोगो को कोरोना महामारी के बारे में जागरूक करते हुए 6 हजार 2 हितग्राहियांे को शाासन की योजनाओ के साथ जोड़ा गया। कार्यषाला में आदिवासी चेतना षिक्षण सेवा समिति झाबुआ के संचालक बेनेडिक्ट डामोर द्वारा कार्यक्रमों के उद्देश्यो को बताते हुए कहा कि कोविड-19 के दौरान अ-प्रवासी मजदूरो को गांव में ही रोजगार दिलाना। साथ ही शासन की बहुपयोगी योजना से जोडने का कार्य किया गया। कार्यषाला का आयोजन अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत झाबुआ दिनेष वर्मा के सहयोग से जिला विकलांग पुर्नवास केन्द्र रंगपुरा झाबुआ के सभा कक्ष मंे आयोजित हुआ। जिसमे पंचायत एवं सामाजिक न्याय विभाग एवं झाबुआ जिलें में कार्यरत स्वयंसेवी संस्थाओ के प्रतिनिधि एवं संस्था के कार्यकर्ता उपस्थित हुए।


कोरोनाकाल में किए गए सराहनीय कार्य

कार्यक्र्रम में उपस्थित प्रतिभागियो द्वारा संस्था के कोरोना काल में किए गए कार्यो की सराहना की एवं संस्था के आगामी कार्य योजनाओें के बारे में अपने महत्वपुर्ण सुझाव दिए। संस्था द्वारा आगामी समय में जिले मेें सामुदायिक रेडियो स्टेषन के संचालन की रणनीति को साझा किया।  जिसमें शासन एवं स्वयंसेवी संस्थाओं की भूमिका पर चर्चा हुई।


यह रहे उपस्थित

संस्था द्वारा किए गए कार्यो का प्रस्तुतिकरण अजहर उल्ला खान ने किया। कार्यक्रम में झाबुआ जिले में कार्यरत स्वयंसेवी संस्थाओ की ओर से जिम्मी निर्मल, अंकित वर्मा, जितेन्द्र मालवीया, हरिष डामोर, नयन पांडे, मनोहर मालवीया एवं जिला विकलांग पुर्नवास केन्द्र से प्रवीण भाबोर आदि उपस्थित थे।


रोजगार मेलों की तिथियांे में आंशिक संशोधन


झाबुआ। शासन के निर्देशानुसार जिले में जनपद स्तर पर रोजगार मेलों के आयोजन के लिए तिथियां निर्धारित की गई है। कलेक्टर श्री रोहित सिंह ने अवगत कराया कि निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार रामा में 26 दिसम्बर को प्रातः 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक, मेघनगर में 26 दिसम्बर को दोपहर 3 बजे से सायं 6 बजे तक, झाबुआ में 28 दिसम्बर को प्रातः 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक, राणापुर में 28 दिसम्बर को दोपहर 3 बजे से सायं 6 बजे तक, पेटलावद में 29 दिसम्बर को प्रातः 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक तथा थांदला में 29 दिसम्बर को दोपहर 3 बजे से सायं 6 तक रोजगार मेले का आयोजन किया गया है।


कलेक्टर श्री सिंह द्वारा उद्योगपतियों और अधिकारियों की बैठक ली


झाबुआ,। उद्योगपतियों तथा संबंधित जिला अधिकारियों की बैठक गतदिवस यहां कलेक्टेªट सभा कक्ष में कलेक्टर श्री रोहित सिंह की अध्यक्षता में आयोजित हुई। इस बैठक में श्री सिंह ने 26 दिसम्बर से 29 दिसम्बर तक जिले में आयोजित जनपद स्तरीय मेलों के सफल आयोजन के लिए आवश्यक तैयारियां सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। बैठक में बांसवाडा सिन्टेक्स बांसवाड़ा ने 1500, मारूति सुजुकि ने 150, एसआईएस सिक्योरिटी नीमच ने 200, वेलशन फाॅर्मर फर्टीलाइजर्स अहमदाबाद ने 30, प्रतिभा सिन्टेक्स पीथमपुर ने 250, महिमा प्योर स्पन पीथमपुर ने 150 इस प्रकार कुल 2130 बेरोजगार युवक-युवतियों को रोजगार देने की सहमति दी है। इस बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री सिद्धार्थ जैन, महाप्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र श्री वीरेन्द्रसिंह इश्क्या सहित अन्य अधिकारी, उद्योगपति उपस्थित थे।


जिले में 9794 दिव्यांगजनों के यूडीआईडी काॅर्ड बने


jhabua news
झाबुआ। भारत सरकार सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय, दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग नई दिल्ली द्वारा दिव्यांगजनों हेतु विशेष दिव्यांगता पहचान पत्र (यू0डी0आई0डी0) प्रदान किए जाने की योजना प्रारंभ की गई। यह एक महत्वपूर्ण दस्तावेज होगा जिसके तहत दिव्यांगजनों को दस्तावेजों की बहुल प्रतियाॅ बनाने एवं रखरखाव बहुदस्तावेजों को ले जाने की आवश्यकता नहीं होगी। दिव्यांगजनों को भविष्य में विभिन्न योजनाओं का लाभ प्राप्त करने हेतु दिव्यांगजन की पहचान एवं सत्यापन के लिए एकल दस्तावेज होगा। इसी तारतम्य में कलेक्टर श्री रोहित सिंह द्वारा समीक्षा के दौरान जिले में 4366 दिव्यांगजनों (33 प्रतिशत) को काॅर्ड जारी होने तथा उक्त कार्य में मध्य प्रदेश में अत्यधिक पिछड़ा होकर 48 नंबर पर होने से विशेष अभियान चलाने तथा समस्त दिव्यांगजनों को यूडीआईडी काॅर्ड प्रदान करने के निर्देश दिए गए। कलेक्टर श्री सिंह के निर्देशन तथा मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री सिद्धार्थ जैन के मार्गदर्शन में विशेष अभियान चलाया गया। इस अभियान के तहत समस्त सचिव/रोजगार सहायकों के माध्यम से दिव्यांगजनों के घर-घर जाकर दस्तावेजों का संकलन किया गया। जिन दिव्यांगजनों के पास दिव्यांग प्रमाण पत्र उपलब्ध नहीं थे, उन दिव्यांगजनों के लिए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के सहयोग से जिला विकलांग पुनर्वास केन्द्र में माह में प्रत्येक प्रथम एवं तृतीय सोमवार तथा गुरूवार को भी मेडीकल बोर्ड का आयोजन कर तथा शिविरों के माध्यम से दिव्यांगजनों के दिव्यांग प्रमाण पत्र बनाए गए। विगत चार माहोें 27 अगस्त 2020 से अद्यतन् 23 दिसम्बर 2020 तक कुल 5428 दिव्यांगजनों के नवीन यूडीआईडी काॅर्ड बनाए गए हैं। इस प्रकार अब तक कुल 9794 दिव्यांगजनों के यूडीआईडी काॅर्ड बनाए गए हैं तथा जिले की प्रगति 33 प्रतिशत से 94 प्रतिशत होकर 48 नंबर से 17 नंबर की रैंकिंग मध्य प्रदेश में प्राप्त की गई। उक्त कार्यवाही वर्तमान में भी प्रचलित है। उप संचालक सामाजिक न्याय एवं निशक्तजन कल्याण श्री दिनेश वर्मा ने अनुरोध किया है कि ऐसे दिव्यांगजन जो अभी तक इस योजना से वंचित है, अपने ग्राम पंचायत सचिव/रोजगार सहायक अथवा नगरीय निकाय में संबंधित नगर पालिका अधिकारी से सम्पर्क कर सकते हैं।


जिले में सुशासन दिवस मनया गया


jhabua news
झाबुआ। भारत के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेंय द्वारा स्थापित सुशासन के उच्चतम माप दण्डों के महत्व को प्रतिपादित करते हुए उनके जन्म दिवस 25 दिसम्बर के एक दिन पूर्व 24 दिसम्बर को जिले में भी सुशासन दिवस के रूप में मनाया गया। इस अवसर पर कलेक्टर श्री रोहित सिंह ने कलेक्टर कार्यालय में अधिकारियों- कर्मचारियों को सुशासन दिवस की शपथ दिलाई। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री जे.एस.बघेल, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री एम.एल.मालवीय, डिप्टी कलेक्टर सुश्री ज्योति परते, सहायक आयुक्त जनजाति कार्य विभाग श्री प्रशांत आर्या सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी मौजूद थे। जिले में सभी शासकीय कार्यालयों में कार्यालय प्रमुख द्वारा अधिकारियों-कर्मचारियों को सुशासन दिवस की शपथ दिलाई गई।


दिव्यांगों के स्वास्थ्य परीक्षण के लिए शिविरों की तिथियां निर्धारित


झाबुआ। भारत सरकार सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग द्वारा संचालित एडिप योजनातंर्गत दिव्यांगजनों को निःशुल्क सहायक उपकरण एवं कृत्रिम अंग प्रदान किए जाने है। जिसके प्रथम चरण में पात्र दिव्यांगों के चिन्हांकन के लिए जिले में स्वास्थ्य परीक्षण शिविर आयोजित करने के लिए तिथियां निर्धारित की गई है। उप संचालक सामाजिक न्याय श्री दिनेश वर्मा ने अवगत कराया कि निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार झाबुआ विकास खण्ड के लिए 5 जनवरी को जिला विकलांग पुनर्वास केन्द्र झाबुआ में, थांदला विकास खण्ड के लिए 6 जनवरी को कृषि उपज मण्डी थांदला में, पेटलावद विकास खण्ड के लिए 7 जनवरी को उत्कृष्ट विद्यालय पेटलावद में, राणापुर विकास खण्ड के लिए 8 जनवरी को उत्कृष्ट विद्यालय राणापुर में, रामा विकास खण्ड के लिए 9 जनवरी को उत्कृष्ट विद्यालय रामा में तथा मेघनगर विकास खण्ड के लिए 10 जनवरी को उत्कृष्ट विद्यालय मेघनगर में स्वास्थ्य परीक्षण शिविर आयोजित किया गया है। यह शिविर प्रातः11 बजे से शाम 5 बजे तक रहेगें।


सहायक संचालक जनसम्पर्क द्वारा ढेकल बड़ी कलस्टर का भ्रमण


झाबुआ। कलेक्टर श्री रोहित सिंह द्वारा जिले में मिशन चिरंजीवी के तहत आयुष्मान भारत योजना के कार्ड बनाने के लिए विशेष मुहीम चलाई जा रही है। इसी तारतम्य में सहायक संचालक जनसम्पर्क ने गुरूवार को झाबुआ जनपद पंचायत क्षेत्र के ढेकल बड़ी कलस्टर का अवलोकन किया। ढेकल बड़ी में स्थित शासकीय उचित मूल्य दुकान पर कम्प्युटर आॅपरेटर द्वारा आयुष्मान भारत के कार्ड बनाने के लिए कैम्प रखा गया। उन्होने दोपहर तक कुल 5 हितग्राहियों के कार्ड बनाने की प्रक्रिया पूर्ण की है। सहायक संचालक ने पंचायत स्तर के मैदानी अमले को क्षेत्र में आयुष्मान भारत के कार्ड बनाने के लिए व्यापक प्रचार-प्रसार कर ग्रामीणों को प्रेरित करने के निर्देश दिए। कार्ड बनाने का कार्य निरंतर जारी है।


उप संचालक कृषि द्वारा ग्राम करडावद कलस्टर का अवलोकन


झाबुआ। उप संचालक कृषि श्री एन.एस.रावत द्वारा बुधवार को करडावद बड़ी कलस्टर का भ्रमण किया और मिशन चिरंजीवी के तहत आयुष्मान भारत योजना के कार्ड बनाने के कार्य का जायजा लिया। उन्होने ग्राम पंचायत पिपलिया, कुण्डला तथा करडावद बड़ी में बनाए गए कार्ड की समीक्षा की और ग्राम पंचायत के सचिव, रोजगार सहायक, आंगनवाडी कार्यकर्ता, कोटवार को कलस्टर क्षेत्र में प्रचार-प्रसार कर जन चैतना लाने के निर्देश दिए।

कोई टिप्पणी नहीं: